BSNL का 100 दिन वाला प्लान..रोजाना 1 रुपए का खर्च और उठाएं कॉलिंग और इंटरनेट का मजा

Published : Feb 19, 2023, 11:00 AM IST
BSNL Recharge Plans

सार

BSNL का यह रिचार्ज प्लान 100 दिन की वैलिडिटी के साथ आ रहा है। इस प्लान को लेने के लिए आपको हर दिन सिर्फ 1.07 रुपए ही खर्च करना है। इसमें कॉलिंग, इंटरनेट हर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

टेक डेस्क : BSNL अपने कस्टमर्स को सबसे सस्ता रिचार्ज ऑफर कर रहा है। अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज कराना चाहते हैं तो यह रिचार्ज प्लान आपको खुश कर सकता है। यह एक कम खर्च वाला बेहतरीन रिचार्ज प्लान है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह नया प्लान प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है। इस प्लान को लेने के लिए आपको रोजाना सिर्फ 1.07 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे। इसमें आपको इंटरनेट और कॉलिंग की जबरदस्त सुविधा मिलेगी।

100 दिन की वैलिडिटी

बीएसएनएल का नया रिचार्ज सिर्फ 107 रुपए में होता है। यह नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान तीन महीने से ज्यादा वैलिडिटी का है। अभी तक आपको किसी भी रिचार्ज में सिर्फ 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन इस प्लान में 100 दिन तक आप इंटरनेट और कॉल को एंजॉय कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए जबरदस्त रिचार्ज प्लान हो सकता है, जिन्हें ज्यादा कॉलिंग और इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

क्या है BSNL का रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल इस रिचार्ज प्लान के साथ अपने प्रीपेड कस्टमर्स को 3 GB नेट ऑफर कर रहा है। इसमें डेटा को डे लिमिट के साथ ऑफर नहीं किया गया है। इसका मतलब यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार इंटरनेट का यूज कर सकते हैं। प्रीपेड ग्राहक चाहें तो 100 दिन के रिचार्ज प्लान में हर दिन 30 एमबी तक नेट का यूज कर सकते हैं। इस प्लान में डेटा को पूरी वैलिडिटी के साथ यूज कर सकते हैं।

100 दिन वाला प्लान जानें कितनी होगी बात

इस रिचार्ज में कॉलिंग की बात करें तो यह उन प्रीपेड कस्टमर्स के लिए अच्छा है, जिन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग की ज्यादा जरूरत नहीं है। कम कॉलिंग करते हैं तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए खास हो सकती है। इसमें कॉलिंग के लिए 100 मिनट कस्टमर्स को दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें

यहां किलो के भाव में मिलते हैं गैजेट्स-लैपटॉप, ये है एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता बाजार

 

IQOO Neo 7 Price : पॉकेट बजट में आ रहा पावरफुल फ्लैगशिप फोन, फास्ट चार्जिंग, लंबी देर तक चलने वाली बैटरी

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स