सार

एशिया के सबसे बड़े और सस्ते मार्केट में वैसे तो लैपटॉप की कीमत 5,000 रुपए से ही शुरू हो जाती है लेकिन अगर कॉन्फिगरेशन और शॉप के हिसाब से इसकी कीमतें अलग-अलग भी हो सकती हैं।

टेक डेस्क : दमदार फीचर्स और अच्छे कंफीग्रेशन का लैपटॉप (Laptop) खरीदने जाते हैं तो कम से कम का लैपटॉप भी 30 हजार से 50 हजार रुपए तक आता है। कई बार बजट कम होने की वजह से मन को समझाना भी पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशिया में एक ऐसी जगह भी हैं, जहां किलो के भाव से लैपटॉप या कोई भी गैजेट्स मिलता है। यह सबसे सस्ता और बड़ा बाजार है। यह बाजार भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित है।

एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता लैपटॉप मार्केट

हम बात कर रहे हैं दिल्ली के नेहरु प्लेस मार्केट (Delhi Nehru Place Market) की.. यहां कई ऐसी दुकाने हैं, जहां अगर आप लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो उसकी शुरुआती कीमत 5,000 रुपए हो सकती है। यह भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता मार्केट है। यहां किसी भी कंपनी का लैपटॉप या गैजेट्स बेहद मामूली सी कीमत पर मिल जाता है। इस मार्केट में लैपटॉप के साथ ही इससे जुड़ी एक्सेसरीज भी बेहद कम दाम में मिल जाता है। हालांकि इस मार्केट से अगर आप कुछ खरीदते हैं तो कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है।

किस लैपटॉप की कीमत कितनी

मान लीजिए आप नेहरु प्लेस मार्केट जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि यहां लैपटॉप कॉन्फिगरेशन और शॉप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। आम तौर पर 5 हजार रुपए में ही लैपटॉप खरीद सकते हैं लेकिन अगर ब्रांड और अच्छे फीचर्स चाहते हैं तो कीमते अलग-अलग हो सकती है। इसलिए खरीने से पहले कंपरिजन जरूर करें। अगर आपको 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, Intel Celeron या Pentium प्रोसेसर जैसे फीचर्स का एंट्री लेवल लैपटॉप खरीदना है तो इसकी कीमत 20,000-25,000 रुपए हो सकती है। 8GB या 16GB RAM, 256GB या 512GB SSD, Intel Core i5 या i7 प्रोसेसर जैसे दमदार लैपटॉप की कीमत 40,000 से 60,000 रुपए हो सकती है। 16GB या 32GB RAM, 1TB या इससे ज्यादा SSD, डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड और Intel Core i9 प्रोसेसर जैसे स्पेशिफिकेशंस वाले लैपटॉप की कीमत करीब एक लाख रुपए हो सकती है।

सबसे सस्ते बाजार में जाएं तो ध्यान रखें

  • नेहरु प्लेस मार्केट में कई शॉप ऐसी हैं, जहां सेकेंड हैंड सामान मिलता है। ऐसे में खरीदने से पहले गैजेट्स के कीमत की तुलना बाकी दुकानों से करें।
  • आपका कोई दोस्त, जिसे लैपटॉप या टेक्नोलॉजी की अच्छी समज है, उसे साथ ले जाएं तो फायदे में रहेंगे।
  • गैजेट्स को खरीदने से पहले उसे अच्छी तरह जांच-परख लें।
  • लैपटॉप खरीद रहे हैं तो पहले कुछ देर चलाकर चेक कर लें। डिवाइस मैनेजर में जाकर कॉन्फिग्रेशन भी जांचे।

इसे भी पढ़ें

Nokia Maze 5G Price : दिल लूटने आ रहा नोकिया का 5G Smartphone, फीचर्स होंगे तगड़े, दाम कम

 

IQOO Neo 7 Price : पॉकेट बजट में आ रहा पावरफुल फ्लैगशिप फोन, फास्ट चार्जिंग, लंबी देर तक चलने वाली बैटरी