ChatGPT यूज करने का सिंपल तरीका बता हर महीने लाखों कमा रहा यह शख्स, 7 घंटे का कोर्स, फीस 1600 रुपए

यह शख्स ऑस्टिन का रहने वाला है और नवंबर, 2022 में उसने चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया था। तीन महीने में ही 34,913 डॉलर यानी 28.6 लाख रुपए कमा चुका है। करीब 15,000 स्टूडेंट्स हो चुके हैं।

टेक डेस्क : ChatGPT इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हर कोई इस AI टूल का इस्तेमाल करना चाहता है लेकिन कम लोग ही इसका यूज करना जानते हैं। चैटजीपीटी को इस्तेमाल करने के तरीके इंटरनेट पर सर्च किए जा रहे हैं। ऑनलाइन इसके कई कोर्स भी मौजूद हैं। बस इसी को एक शख्स ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। वह लोगों को इस चैटबॉट के बारें में बताकर लाखों रुपए कमा रहा है। इस शख्स का नाम Lance Junck है। पिछले साल नवंबर में चैटजीपीटी के आने के बाद Lance Junck ने एक ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया गया था। यह कोर्स Udemy पर मिल रहा है। इस कोर्स में ChatGPT के इस्तेमाल का आसान तरीका बताया गया है।

ChatGPT यूज करना सीखाने वाले कोर्स के बारें में

Latest Videos

इस कोर्स के लॉन्च होने के बाद तीन महीने में ही Lance Junck के कोर्स को 15,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कोर्स का नाम 'ChatGPT Masterclass A Complete ChatGPT Guide for Beginners' है। इस पर अब तक 34,913 डॉलर मतलब 28.6 लाख रुपए का प्रॉफिट दिखा रहा है। यह शख्स ऑस्टिन का रहने वाला है और नवंबर, 2022 में उसने चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया था।

ChatGPT कोर्स में क्या-क्या है

यह कोर्स 7 घंटे का है। आप 20 डॉलर यानी करीब 1,600 रुपए देकर इसे सीख सकते हैं। कुल 50 लेक्चर को तीन हफ्ते में तैयार किया गया है। इस कोर्स की शुरुआत ChatGPT प्रॉम्प्ट लिखने से होती है। फिर बिजनेस, स्टूडेंट्स और प्रोग्रामर्स को स्पेसिफिक चैटजीपीटी एप्लिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताया गया है।

ChatGPT को एक्सेसबल बनाना लक्ष्य

Lance Junck का कहना है कि चैटजीपीटी हर किसी के लिए एक्सेसबल हो, उनका यही लक्ष्य था। उन्हें लगा कि लोगों को ऑनलाइन के जरिए इस टूल के बारे में जानकारी दी जा सकती है। उनका मानना है कि चैटजीपीटी को सीखने के बाद काफी स्कोप है। लोग चैटजीपीटी को लेकर भ्रम में है, इसलिए इसे वॉर्म और अप्रोचिंग बनाने की कोशिश की है।

चैटजीपीटी के साथ घंटों बिताया

Lance Junck ने बताया शुरू-शुरू में वह चैटजीपीटी के साथ घंटों टाइम स्पेंड करते थे। कभी किसी नॉवेल का इंट्रोडक्शन लिखवाते तो कभी किसी प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन..उन्हें इस सब चीजों से ही सीखा कि इस चैटबॉट का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें

ChatGPT बन गया डॉक्टर...जब हेल्थ एक्सपर्ट हो गए फेल, तब सही बीमारी का पता लगाकर बचाई जिंदगी !

 

20 तरह की नौकरियां खतरें में : CHAT GPT ने खुद बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस किन जॉब्स की जगह ले सकता है

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक