इस हाईटेक कोट को पहनते ही Mr. India बन जाएंगे आप, AI सिक्योरिटी कैमरे भी नहीं पकड़ पाएंगे

Published : Feb 15, 2023, 04:50 PM IST
InvisDefence coat

सार

यह AI बेस्ड हाईटेक कोट है। इस कोट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिक्योरिटी कैमरा की पकड़ में भी नहीं आता है। इस कोट को चीनी सरकार की AI पॉवर्ड सर्विलांस से बचने के लिए बनाया गया है।

टेक डेस्क : बॉलीवुड फिल्म Mr. India तो आपने देखी ही होगी। जिसमें एक्टर अनिल कपूर गायब हो जाते थे और किसी को नजर नहीं आते थे। सोचिए अगर ऐसा हकीकत में भी होने लगे तो..यकीन नहीं होगा लेकिन ऐसा सच हो गया है। चीन (China) के छात्रों ने एक ऐसा ही दिमाग को हिला देने वाला इनोवेशन किया है। छात्रों ने एक ऐसा कोट बनाया है, जिसे पहनकर कोई भी गायब हो सकता है यानी Mr. India बन सकता है। यह AI बेस्ड हाईटेक कोट है। इस कोट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिक्योरिटी कैमरे की पकड़ में भी नहीं आता है। आइए जानते हैं यह हाईटेक कोट किस टेक्नोलॉजी पर काम करता है...

न इंसान पकड़ पाएंगे, न कैमरा

इस हाईटेक कोट का नाम छात्रों ने 'InvisDefence' रखा है। यह इतना खास है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड मॉनिटर सिक्योरिटी कैमरे भी आपको नहीं पकड़ पाएंगे। बता दें कि चीनी सरकार अपने नागरिकों पर सिक्योरिटी कैमरों से नजर रखती है। उनके नागरिक कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, इन सबकी जानकारी सरकार के पास रहती है। ऐसी मॉनिटरिंग से बचने के लिए छात्रों ने इस कोट को बनाया है।

किस टेक्नोलॉजी पर काम करता है यह हाईटेक कोट

छात्रों ने इस कोट को बनाने में एक खास तरह की टेक्नोलॉजी का यूज किया है। कोट रात में AI मॉनिटर हीट सिग्नल जेनरेट करता है। जिससे AI सिक्योरिटी कैमरा भी इसे पकड़ नहीं पाता है। इसका मतलब अगर कोई भी इस कोट को पहन ले तो चीनी सरकार के AI पॉवर्ड सर्विलांस से बच सकते हैं। यही कारण है कि सरकार इस टेक्नोलॉजी पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है।

चीनी सरकार ने लगाया बैन

चीनी न्यूज पब्लिशर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की सरकार ने इस कोट पर बैन लगा दिया है। सरकार का मानना है कि इस कोट की मदद से कोई भी संदिग्ध सामान भी ले जा सकता है। कैमरे भी इसे पकड़ नहीं पाएंगे और इससे सुरक्षा को खतरा होगा।

इसे भी पढ़ें

फटाफट आपके सवालों का जवाब देगा UIDAI का चैटबॉट, घर बैठे मिलेगी आधार से जुड़ी A To Z जानकारी

 

पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकता है ChatGPT, जानिए 5 सिंपल तरीके, हो सकते हैं मालामाल !

 

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट