सार
'आधार मित्र' से आधार कार्ड से जुड़ी आप किसी भी तरह की जानकारी पा सकते हैं। आप पीवीसी स्टेटस, आधार अपडेट स्टेटस, कंप्लेंट ट्रैक या नई शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही कई दूसरी समस्याओं का हल भी आप पा सकते हैं।
टेक डेस्क : अब आधार (Aadhaar) से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि UIDAI ने एक ऐसा चैटबॉट यानी AI टूल लॉन्च किया है, जो आपके हर सवालों का जवाब फटाफट दे देगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर एआई-एमएल बेस्ड चैटबॉट 'आधार मित्र' लाइव कर दिया है। यह आधार से जुड़ी हर समस्या का समाधान चुटकियों में कर देगा। इससे आपको पहले की तरह ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी।
इस तरह कर सकते हैं यूज
Aadhaar Mitra का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर बॉटम राइट में 'आधार मित्र' बॉक्स दिखाई देगा। अब इस पर क्लिक करें और जो भी सवाल आपको पूछना है, उसे सर्च बॉक्स में लिखें। इसके बाद जैसे ही आप एंटर बटन दबाएंगे, आपके सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल काफी सिंपल है।
किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं
'आधार मित्र' से आधार कार्ड से जुड़ी आप किसी भी तरह की जानकारी पा सकते हैं। आप पीवीसी स्टेटस, आधार अपडेट स्टेटस, कंप्लेंट ट्रैक या नई शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही कई दूसरी समस्याओं का हल भी आप पा सकते हैं। इस चैटबॉट को लॉन्च करने के पीछे का मकसद लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस देना है। ताकि उन्हें आधार को लेकर किसी तरह से परेशान न होना पड़े। इसको लेकर यूआईडीआई की तरफ से एक ट्वीट भी किया गया है। आप चाहें तो ट्वीट के फोटो में दिख रहे क्यूआर कोड स्कैन करके भी अपने सवाल पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
अरे वाह ! सिर्फ 739 रुपए में खरीद सकते हैं Coca-Cola का स्मार्टफोन, जानें कैसे