ये फाइल खोली तो समझो बैंक अकाउंट खाली : ई-मेल से आए इस तरह का PDF...गलती से भी ओपन मत करना

Published : Jun 09, 2023, 02:53 PM IST
Cyber Fraud

सार

AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, राहत की बात ये है कि हैकर्स की अभी इसमें कोई इंट्रेस्ट नहीं है। पालो ऑल्‍टो नेटवर्क्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स एआई का यूज न के बराबर ही करते हैं।

टेक डेस्क : एक गलती और बैंक अकाउंट खाली...अगर आप गलती से कंप्यूटर, मोबाइस या किसी दूसरी डिवाइस पर कोई गलत फाइल खोलते हैं तो सिस्‍टम में सेंध लग सकती है। हैकर्स अब पीडीएफ फाइल से बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं। साइबर सिक्‍योरिटी फर्म पालो आल्‍टो नेटवर्क्‍स की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, हैकर्स ई-मेल से PDF फाइल भेजकर मैलवेयर इंस्‍टॉल कर रहे हैं। 'Updated Salary' और 'invoice_AUG_4601582.pdf' नाम की फाइल का इस्‍तेमाल सबसे अधिक हो रहा है। इसलिए अगर इस नाम से कोई भी पीडीएफ मिले तो गलती से भी ओपन मत करना।

एक गलती और बैंक अकाउंट खाली

अगर आपने एक गलती की तो समझिए आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह खाली हो सकता है। पालो आल्‍टो नेटवर्क्‍स की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि हैकर्स पीडीएफ फाइल को काफी ट्रेंडिंग नाम दे रहे हैं ताकि पाने वाले को सेफ लगे और वे उसे ओपन कर लें। इस पीडीएफ फाइल से सिस्टम पर अटैक हो सकता है। हालांकि, बहुत ही कम लोग ही इसे जानते हैं। इसी बात का फायदा हैकर्स उठा रहे हैं। पीडीएफ फाइल अटैचमेंट के साथ URL लिंक्‍स या बटन भेजे जा रहे हैं। इन पर क्लिक करते ही ही यूजर सीधे गलत वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।

इन वेबसाइट्स पर भूलकर भी न जाएं

रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स किस तरह के यूजर्स को अपना निशाना बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अश्‍लील वेबसाइट्स और फाइनेंशियल सर्विस करानी वाली ऐसी साइट्स पर विजिट करते हैं, जिसका डोमेन हाल ही में रजिस्‍टर्ड है, वे यूजर्स सबसे ज्यादा हैकर्स के निशाने पर हैं। नई रजिस्टर्ड वेबसाइट्स का साइबर सिक्‍योरिटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (Cybersecurity Infrastructure) वेबसाइट्स की तुलना में काफी कमजोर होते हैं। इसी कारण वेबसाइट्स फिशिंग, सोशल इंजीनियरिंग या मैलवेयर फैलाने में ज्यादा सपोर्ट करते हैं।

इसे भी पढ़ें

सावधान ! सरकार नहीं चला रही फ्री लैपटॉप स्कीम, लालच में न आएं वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

 

कहीं आप भी न हो जाएं कंगाल ! फर्जी ऐप्स की इस तरह करें पहचान, बचाएं अपनी डिवाइस

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच