Instagram Down : 30 दिन में दूसरी बार डाउन हुआ इंस्टाग्राम, लॉग-इन करने में आ रही प्रॉब्लम

Published : Jun 09, 2023, 11:28 AM ISTUpdated : Jun 09, 2023, 11:42 AM IST
instagram logo

सार

इससे पहले भी टेक्निकल इश्यू के चलते इंस्टाग्राम डाउन हो गया था। तब दुनियाभर के यूजर्स को एक्सेस करने में काफी समस्याएं आई थी। उस दौरान करबी 180,000 से ज्यादा यूजर्स आउटेज की वजह से इंस्टाग्राम एक्सेस नहीं कर पा रहे थे।

टेक डेस्क : Instagram एक बार फिर ठप हो गया है। यूजर्स को लॉग-इन करने में प्रॉब्लम आ रही है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, करीब 56 परसेंट इंस्टाग्राम यूजर्स को समस्या आ रही है। इस रिपोर्ट्स के अनुसार, इंस्टाग्राम यूजर्स के अलावा कुछ फेसबुक यूजर्स ने भी शिकायत की है कि उनकी टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो पा रही है। बता दें कि इससे पहले फोटो शेयरिंग ऐप टेक्निकल इश्यू के चलते डाउन हो गया था। तब इंस्टाग्राम डाउन होने से दुनियाभर में बड़ी संख्या में यूजर्स को दिक्कतें हुई थी। यूजर्स को तब इंस्टाग्राम एक्सेस करने में काफी समस्याएं आई थी। उस दौरान करबी 180,000 से ज्यादा यूजर्स आउटेज की वजह से इंस्टाग्राम एक्सेस नहीं कर पा रहे थे।

क्यों डाउन हुआ इंस्टाग्राम

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर अभी यूजर्स को एक साथ कई समस्याएं आ रही हैं। वे न तो लॉग-इन कर पा रहे हैं और ना ही कोई कंटेंट डाउनलोड कर पा रहे हैं। हालांकि, इस डाउन में कितने यूजर्स प्रभावित हुए हैं, इसकी कोई जानकारी मेटा की तरफ से नहीं दी गई है। लेकिन बड़ी संख्या में यूजर ट्वीट कर इसकी जानकारी चेक कर रहे हैं। ज्यादातर को इंस्टाग्राम एक्सेस करने में ही परेशानी आ रही है।

 

 

30 दिन में दूसरी बार इंस्टाग्राम आउटेज

यूजर्स की शिकायत है कि वे अपने डिवाइस पर न तो इंस्टाग्राम एक्सेस कर पा रहे हैं और ना ही इसमें फीड, स्टोरी या पोस्ट डाल पा रहे हैं। कुछ यूजर्स को तो फीड रिफ्रेश करने में भी दिक्कत आ रही है। बता दें कि 30 दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब इंस्टाग्राम पर इस तरह की समस्या देखने को मिली है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में यूजर्स के प्रभावित होने की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़ें

WhatsApp Channels : 5 पॉइंट्स में जानिए क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर, इंस्टाग्राम से ये कितना अलग?

 

पोर्न साइट से भी ज्यादा देखी जाती हैं ये वेबसाइट, इनके बिना एक पल भी रह पाना मुश्किल, देख लें पूरी List

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच