सार

World of Statistics नाम के अमेरिकी ट्विटर हैंडल पर जारी इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टॉप-10 साइट्स में नंबर 9 तक कोई अश्लील साइट नहीं है। ये वो साइट्स हैं, जिनका हम अपनी डेली लाइफ में यूज करते हैं।

टेक डेस्क : सबसे ज्यादा कौन की वेबसाइट देखी जाती है? अगर आप सोच रहे हैं कि ये अश्लील साइट्स हैं तो आप गलत हैं। क्योंकि, हाल ही में आई रिपोर्ट में इन वेबसाइट्स का नंबर सबसे नीचे है। World of Statistics नाम के अमेरिकी ट्विटर हैंडल पर जारी इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टॉप-10 साइट्स में नंबर 9 तक कोई अश्लील साइट नहीं है। ये वो साइट्स हैं, जिनका हम अपनी डेली लाइफ में यूज करते हैं। हालांकि, ये रिपोर्ट अमेरिका के लोगों पर बनाई गई है। आइए जानते हैं टॉप 25 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट्स की लिस्ट...

World of Statistics रिपोर्ट क्या है

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो रिपोर्ट शेयर की है, उसमें बताया गया है कि अमेरिका में 25 सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली साइट्स ( Most Visited Websites in USA) में सिर्फ 3 पोर्न वेबसाइट हैं। बाकी 22 वेबसाइट्स वे हैं, जिनका यूज हम अक्सर करते रहते हैं।

सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टॉप 5 वेबसाइट्स

World of Statistics की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में सबसे ज्यादा जो वेबसाइट देखी जाती है, उसमें पहले नंबर पर सर्च इंजन Google है। दूसरा नंबर Youtube, तीसरा Facebook, चौथा अमेजन और और पांचवे नंबर पर याहू है।

Twitter और Instagram का नंबर कहां हैं

अब बात सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले Twitter और Instagram की। आपको लग रहा होगा कि इनका नंबर तो पहला और दूसरा होना चाहिए लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि यूएसए में सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली वेबसाइट्स में एलन मस्क के ट्विटर का नंबर छठवां है और मेटा के इंस्टाग्राम सातवें नंबर पर काबिज है। इस लिस्ट में कुल 25 वेबसाइट्स के नाम हैं। यहां पूरी लिस्ट देखें...

 

 

इसे भी पढ़ें

अब पैसे देकर पाएं इंस्टाग्राम, फेसबुक का ब्लू टिक... 6 सवालों में जानें वो सब जो आप जानना चाहते हैं

 

WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, पलक झपकते ही शेयर होगा फुल HD फोटोज, जानें कब से होगा रोलआउट