बहुत पुराना है एलन मस्क का 'X' से लगाव, कंपनी ही नहीं बच्चों तक के नाम

एलन मस्क का मकसद एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है, जहां कई चीज एक ही जगह मिल जाए। X.com को लेकर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही सोचा था। कंपनी की सीईओ लिंडा यासिरानो भी कह चुकी हैं कि X सिर्फ बातचीत का जरिया ही नहीं, बहुत कुछ देगा।

टेक डेस्क : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का Logo बदलकर X कर दिया है। कई लोग ताज्जुब कर रहे हैं कि आखिर बसे-बसाए बिजनेस को इस तरह मस्क ने क्यों बदल डाला। अचानक से इतना बड़ा बदलाव करने के पीछे क्या मकसद हो सकता है? तो बता दें यह अचानक से हुआ बदलाव नहीं है, लंबे समय से इसकी स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी। मस्क और X का कनेक्शन काफी पुराना है। तभी तो उनकी कंपनियों से लेकर फैमिली तक में मौजूद कई लोगों के नाम में X वर्ड मिल जाता है। हालांकि, मस्क ऐसा क्यों करते हैं, इसके पीछे कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन उनके कुछ करीबी इस जुड़ाव को गहरा बताते हैं।

एलन मस्क के बच्चों के नाम X

Latest Videos

Elon Musk के बच्चों के नाम में भी एक्स है। कनाई आर्टिस्ट और मस्क के दो बच्चों की मां क्लेयर बाउचर बताती हैं कि उनके एक बच्चे का नाम X है। यह नाम मैथ्य के एलजेब्रा के एक्स से लिया गया है। बता दें कि एलजेब्रा में एक्स की जानकारी किसी को नहीं पता होती, उसे बस मान लिया जाता है। राइटर लियोन एफ. सेल्जर के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्क को एक्स इसलिए भी खास पसंद है, क्योंकि इस वर्ड को बहुत सी चीजों के प्रतीक के तौर पर यूज में लाया जा सकता है। उनका कहना है कि X लाइफ एंड डेथ, गुणा करने या किसी चीज को कैंसिल करने और कुछ भी नहीं में भी इस्तेमाल हो सकता है।

एलन मस्क और एक्स का कनेक्शन

1999 की बात है, जब एलन मस्क ने X.com नाम से एक पेमेंट बैंकिग की शुरुआत की थी। तब उन्हें इस नाम को बदलने की सलाह भी मिली लेकिन उन्होंने नहीं बदला। बाद में X.com को Paypal नाम से जाना गया। जिसका अधिग्रहण ईबे ने कर लिया था। 2017 में मस्क ने पेपाल से X.com डोमेन नेम एक बार फिर खरदी लिया और आज जब आप गूगल पर X.com सर्च करेंगे तो सीधे ट्विटर पर पहुंच जाएंगे।

एलन मस्क की लाइफ का हिस्सा है 'X'

मस्क की एक नहीं कई कंपनियों के नाम में X वर्ड है। उनकी पहली कंपनी का नाम तो आपको बता ही चुके हैं। मौजूदा कंपनियों में Spacex, टेस्ला मॉडल X और उनके बेटे का नाम X AE A-XII है। उनकी आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस कंपनी का नाम भी xAI है। मस्क ने जिन कंपनियों से ट्विटर को खरीदा था, उनका नाम भी X होल्डिंग्स ही है।

इसे भी पढ़ें

कहीं 'X' नाम को लेकर कानूनी पचड़े में तो नहीं पड़ जाएंगे Elon Musk, जानें क्यों

 

एलन मस्क के हाथ Twitter आने के बाद 20 बड़े बदलाव, जानें क्या-क्या बदल गया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?