कहीं 'X' नाम को लेकर कानूनी पचड़े में तो नहीं पड़ जाएंगे Elon Musk, जानें क्यों

माइक्रोसॉफ्ट के पास X वर्ड से जुड़ा ट्रेडमार्क 20 साल पहले 2003 से ही है। इस नाम को माइक्रोसॉफ्ट ने Xbox वीडियो-गेम सिस्टम के लिए लिया है। मेटा भी 2019 में X वर्ड का इस्तेमाल ट्रेडमार्क सॉफ्टवेयर और सोशल मीडिया से जुड़े कई क्षेत्रो के लिए लिया।

टेक डेस्क : एलन मस्क Twitter के नए लोगो X को लेकर काफी चर्चा में हैं। वैसे तो X से एलन मस्क का नाता काफी पुराना है। उनकी कई कंपनियों के नाम में यह वर्ड देखने को मिल जाता है। जैसे- spaceX, Xai... 24 जुलाई, 2023 को मस्क ने ट्वीटर का नाम और लोगो बदल दिया है। इसके साथ ही X वर्ड से यह उनकी तीसरी कंपनी बन गई है। हालांकि, मस्क ने कंपनी का नाम बदलने में जितनी जल्दबाजी दिखाई है, उससे वे कानूनी मुसीबत में फंस सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस नाम को लेकर मस्क की कंपनी पर केस भी दर्ज हो सकता है। हालांकि, ऐसा क्यों कहा जा रहा है, आइए हम आपको बताते हैं...

X नाम को लेकर कानूनी मुसीबत

Latest Videos

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क ने अपनी कंपनी का नाम X तो रख लिया लेकिन इस वर्ड से जुड़े पेटेंट और दूसरे लाइसेंस एक नहीं कई कंपनियों के पास हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Meta और Microsoft के पास इस वर्ड से जुड़े इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स हैं। अब चूंकि इस वर्ड के राइट्स कई लोगों और कंपनियों के पास है तो ये कंपनियां एलन मस्क (Elon Musk) पर नाम को लेकर केस कर सकती हैं। ट्रेडमार्क वकील जोश गेरबेन के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात की 100% संभावना है कि ट्विटर का नया नाम कानूनी पचड़े में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि करीब 900 एक्टिव अमेरिकी ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड की गिनती की है, जिसमें पहले से ही अपने बिजनेस में X वर्ड का इस्तेमाल हो रहा है। अगर ये कंपनियां चाहें तो एलन मस्क नई मुसीबत में फंस सकते हैं।

मेटा और माइक्रोसॉफ्ट से X वर्ड का कनेक्शन

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के पास X वर्ड से जुड़ा ट्रेडमार्क आज से नहीं बल्कि 20 साल पहले 2003 से ही है। इस नाम को माइक्रोसॉफ्ट ने Xbox वीडियो-गेम सिस्टम के लिए लिया है। मेटा भी 2019 में X वर्ड का इस्तेमाल ट्रेडमार्क सॉफ्टवेयर और सोशल मीडिया से जुड़े कई क्षेत्रो के लिए लिया। मेटा ने ब्लू और व्हाइट कलर के X लेटर को पेटेंट कराया है। मस्क पर कानूनी उलझन कब डाला जा सकता है, इसको लेकर ट्रेडमार्क वकील जोश गेरबेन का कहना है कि मेटा और माइक्रोसॉफ्ट तब तक इसके खिलाफ नहीं जाएंगे, जब तक उन्हें मस्क की कंपनी से खतरा नहीं लगता है। हालांकि, ये किसी भी वक्त ऐसा कर भी सकती हैं।

इसे भी पढ़ें

Twitter Logo Memes: ट्विटर का लोगो बदलते ही निकले चिड़िया के आंसू, लोग शेयर कर रहे ऐसे मजेदार मीम्स

 

एलन मस्क के हाथ Twitter आने के बाद 20 बड़े बदलाव, जानें क्या-क्या बदल गया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts