सैमसंग नॉक्स से डॉक्यूमेंट्स को सेफ्टी दी जाती है। इससे सैमसंग वॉलेट में कोई भी डॉक्यूमेंट्स सिक्योर एलीमेंट में स्टोर कर सकते हैं। यह हैकिंग से भी बचाता है। स्मार्टथिंग्स फाइंड ऐप का इस्तेमाल इस वॉलेट ऐप को दूर से बंद और लॉक करने की सुविधा देती है।
टेक डेस्क : सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। अब सैमसंग वॉलेट ऐप (Samsung Wallet App) पर अपने सभी डिजिटल आईडी आसानी से एक्सेस कर पाएंगे। यूजर्स एक क्लिक पर 2,000 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्स और आईडी तक पहुंच पाएंगे। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स हैं। गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को-विन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट्स को डिवाइस पर स्टोर भी कर सकते हैं। दरअसल, सैमसंग वॉलेट ने सैमसंग पे और सैमसंग पास की सुविधाओं को एक साथ मर्ज कर दिया है। एक टैप पर यूपीआई पेमेंट और FASTag अकाउंट को रिचार्ज भी कर सकेंगे।
सैमसंग वॉलेट की 7 खूबियां
इसे भी पढ़ें
न स्मार्टवॉच की झंझट, न कोई तामझाम, boAT की अंगूठी रखेगी आपकी हेल्थ का ख्याल
Realme Pad 2 Tablet Price : 8360 mAh बैटरी, 16GB RAM, आ गया रियलमी का जबरा टैब