ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में अपने फॉलोवर्स से नए लोगों पर सुझाव मांगा था। अब ट्विटर पूरी तरह बदल गया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
टेक डेस्क : एलन मस्क ने Twitter का लोगो क्या बदला, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। यह कोई मजेदार कमेंट्स कर रहा है। कोई मस्क के इस काम की तारीफ कर रहा है तो कोई उनका मजाक उड़ा रहा है। बता दें कि ट्विटर की ब्लू बर्ड की विदाई कर 'X' को नया लोगो (Twitter New Logo) बनाया गया है। अब गूगल पर x.com पर लिखने पर ट्विटर ओपन हो जाएगा। ट्विटर की सीईओ लिंडा यासिरानो (Linda Yaccarino) ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में अपने फॉलोवर्स से नए लोगो पर सुझाव मांगा था। अब ट्विटर पूरी तरह बदल गया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के रिएक्शन (New Twitter Logo Memes) देखने को मिल रहे हैं। देखें कुछ मजेदार मीम्म…
पहले भी बदल चुका है ट्विटर का लोग
बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो पहली बार नहीं बदला है। इससे पहले भी 'ब्लू बर्ड' की जगह 'डॉज कॉइन' का लोगो लगा चुके हैं। पिछले साल एलन मस्क के ट्विटर के टेकओवर के बाद कई बड़े बदलाव हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
एलन मस्क के हाथ Twitter आने के बाद 20 बड़े बदलाव, जानें क्या-क्या बदल गया
WhatsApp पर बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, रोलआउट हुए 3 नए जबरदस्त फीचर्स