WhatsApp पर बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, रोलआउट हुए 3 नए जबरदस्त फीचर्स

वॉट्सऐप के नए फीचर्स से चैटिंग का अंदाज पूरी तरह बदल जाएगा। इससे फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कनेक्ट करना भी आसान हो जाएगा। पुराने चैट को ट्रांसफर करना भी अब परेशानी वाला नहीं होगा। तीन नए फीचर्स से यूजर्स का एक्सपीरिएंस काफी बेहतरीन हो जाएगा।

टेक डेस्क : मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर अब चैटिंग का अंदाज और भी बेहतरीन हो गया है। यूजर्स के एक्सपीरिएंस को शानदार बनाने के लिए Meta ने तीन नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। इसमें वीडियो कॉल के लिए लैंडस्केप मोड से लेकर नए स्टिकर ट्रे तक शामिल हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के इन नए फीचर्स (WhatsApp New Features) यूजर्स की सहूलियत और डिमांड को देखते हुए रोलआउट किए गए हैं।

WhatApp Silence Unknown Callers Feature

Latest Videos

अब वॉट्सऐप पर कोई भी अननोन कॉलर आपको परेशान नहीं कर पाएगा। ऐसे कॉलर को आप साइलेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स> प्राइवेसी> कॉल पर जाकर 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' बटन को टैप करना है। ये फीचर्स iOS यूजर्स के लिए हैं। वॉट्सऐप को अपडेट कर इन फीचर्स का फायदा आप उठा सकते हैं।

WhatApp Chat Transfer

वॉट्सऐप पर रोलआउट हुआ दूसरा फीचर है 'चैट ट्रांसफर'। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पुराने मैसेजेज, चैट्स, फोटोज को किसी भी फोन में ट्रांसफर पुराने आईफोन से नए आईफोन में कर पाएंगे। नए अपडेट से अब वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने के लिए iCloud या लोकल बैकअप की जरूरत नहीं होगी। iOS 15 और उसके बाद के एडिशन पर वॉट्सऐप के सभी यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। सेटिंग्स> चैट> ट्रांसफर चैट से इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।

WhatApp Redesigned Sticker Tray

वॉट्सऐप पर तीसरा फीचर स्टिकर ट्रे है, जिसे नए लेआउट के साथ डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से अब यूजर्स को स्टिकर ढूंढना और उसे सेंड करना काफी आसान हो जाएगा। अब की-वर्ड डालकर यूजर्स स्टिकर सर्च कर सकते हैं। वॉट्सऐप ने नए वर्जन में स्टिकर का एक बड़ा सेट ऐड किया है, जिसमें इमोशंस और पोज शामिल है। यूजर्स स्टिकर ट्रे में '+' बटन पर टैप कर खुद का स्टिकर भी बना सकते हैं। यूजर्स को सेल्फी क्लिक कर उसे स्टिकर में बदलने की परमीशन भी वॉट्सऐप दे रहा है। इसके साथ ही वॉट्सऐप यूजर्स लैंडस्केप मोड में व्हाट्सएप वीडियो कॉल का यूज कर सकते हैं। इस फीचर्स से वे फैमिली के साथ एक ही फ्रेम पर कई लोगों से बातचीत कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें

Twitter के नए Logo X का क्या है मतलब, जानें क्या-क्या होने जा रहा बदलाव

 

ChatGPT और गूगल BARD से कितना अलग है Meta का AI, मार्क जुकरबर्ग ने बताया

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market