सार
एक फेसबुक पोस्ट में मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि ओपन सोर्स इनोवेशन को बढ़ावा देने वाला है। कई डेवलपर्स को नई तकनीक के साथ निर्माण में सक्षम बनाने का काम यह करता है। प्राइवेसी और सिक्योरिटी में भी यह सुधार करता है।
टेक डेस्क : OpenAI के ChatGPT और Google के Bard को टक्कर देने के लिए Meta ने अपना ओपन-सोर्स AI मॉडल पेश कर दिया गया है। फेसबुक की कंपनी ने अपने AI चैटबॉट के लिए Microsoft से पार्टनरशिप की है। इस चैटबॉट का नाम Llama 2 है। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान करते हुए बताया है कि उनकी कंपनी अपने एआई लार्ज लैंग्वेज मॉडल की नेक्स्ट जेनरेशन लाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी कर रही है। जुकरबर्ग ने बताया कि नए एआई मॉडल को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यह टूल माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड प्लेटफॉर्म एज्योर पर कंटेंट टूल के साथ अवेलबल है।
इनोवेशन को बढ़ावा देता है ओपन सोर्स
मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने बताया कि ओपन सोर्स इनोवेशन को बढ़ावा देने वाला है। कई डेवलपर्स को नई तकनीक के साथ निर्माण में सक्षम बनाने का काम यह करता है। प्राइवेसी और सिक्योरिटी में भी यह सुधार करता है। जब सॉफ्टवेयर ओपन रहता है, तब ज्यादातर लोग संभावित मुद्दों की पहचान कर उन्हें ठीक करने के लिए इसे चेक कर सकते हैं।
कहां उपलब्ध है Llama 2
Microsoft की तरफ से कंटेंट फिल्टरिंग जैसे क्लाउड टूल के इस्तेमाल के लिए Azure AI कैटलॉग के जरिए से Llama 2 को उपलब्ध कराया जा रहा है। यह टूल सीधे विंडोज पीसी पर चल सकता है। अमेजन वेब सर्विसेज और हगिंग फेस जैसे बाहरी प्रोवाइडर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि डेवलपर्स को उन मॉडलों को लेकर ऑप्शन दिया जा रहा है।
मेटा-माइक्रोसॉफ्ट की डील के पीछे स्ट्रेटजी
बता दें कि मेटा और माइक्रोसॉफ्ट की पार्टनरशिप के बीच फाइनेंशियल शर्ते क्या हैं, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। माइक्रोसॉफ्ट चैटजीपीटी के निर्माता OpenAI का भी प्रमुख पार्टनर है। हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि इसका फायदा दोनों की दिग्गज कंपनियों को होगा।
इसे भी पढ़ें
9 भारतीय भाषाओं में पाएं एआई की ट्रेनिंग, वो भी बिल्कुल Free, जानें रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस
करोड़पति बना सकता है ChatGPT, बस इस तरह से करना होगा इस्तेमाल, खूब होगी कमाई