सार
नया लोगो 'X' अनलिमिटेड एक्टिविटीज का फ्यूचर है। इसमें ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, ट्रांजेक्शन, बैंकिंग, गुड्स एंड सर्विसेज और अपॉर्चुनिटी के लिए ग्लोबल मार्केट बनेगा।
टेक डेस्क : Twitter का लोगो ब्लू बर्ड बदल गया है। अब नया लोगो 'X' नजर आ रहा है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क और CEO लिंडा याकारिनो का प्रोफाइल बैज भी बदलकर X हो गया है। लिंडा याकारिनो ने एक ट्वीट में नया लोगो शेयर किया है। यह बदलाव सिर्फ 24 घंटे के अंदर किया गया है। दो दिन पहले ही मस्क ने अपने फॉलोवर्स से एक्स लोगो पर सुझाव मांगा था। आइए जानते हैं ट्विटर का नए लोगो 'एक्स' का क्या मतलब है और क्या-क्या बदलने वाला है?
ट्विटर के नए Logo 'X' का क्या मतलब है
Twitter का नया लोगो एलोन मस्क के Space X का ही एक्स है। उनकी कार कंपनी टेस्ला में भी एक्स आता है। यही एक्स अब जल्द ही ट्विटर की ब्लू बर्ड की जगह दिखेगा। 2017 में PayPal से X.com डोमेन मस्क ने खरीदा था। अब X.com पर Twitter पर रीडाइरेक्ट करने की तैयारी है। मतलब ब्राउजर में X.com ओपन करने पर ट्विटर एक्स पर पहुंच जाएंगे।
Twitter के नए लोगो से क्या-क्या बदलाव होगा
नया लोगो 'X' अनलिमिटेड एक्टिविटीज का फ्यूचर है। इसमें ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, ट्रांजेक्शन, बैंकिंग, गुड्स एंड सर्विसेज और अपॉर्चुनिटी के लिए ग्लोबल मार्केट बनेगा। एआई लैस, एक्स अपने यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सर्विस प्रोवाइड करेगा। मतलब एक प्लेटफॉर्म कई सर्विसेज का फायदा यूजर्स उठा पाएंगे।
सुपर ऐप बन जाएगा Twitter 'X'
Elon Musk अपने प्लेटफॉर्म को We Chat की तरह बनाना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने पहले ही इस तरह के बदलाव के संकेत दे दिए थे। चीनी सुपर ऐप WeChat पर भी एक ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को कई सर्विसेज मिल जाती हैं। इस पर सोशल मीडिया, पेमेंट सर्विस, टिकट बुकिंग सर्विस, गेमिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विस मिलती है।
इसे भी पढ़ें
तो क्या अब हट जाएगी Twitter की चिड़िया, एलन मस्क ने ट्वीट में दिए संकेत, जानें क्या है वजह