खुशखबरी ! Android यूजर्स के लिए आ रहा ChatGPT ऐप, इस तरह करें प्री-ऑर्डर

पिछले साल नवंबर में ओपन एआई ने चैटजीपीटी को लॉन्च किया था। सिर्फ 5 दिन के अंदर ही इस चैटबॉट का यूजरबेस करीब 1 मिलियन का हो गया था। इस उपलब्धि ने हर किसी को चौंका दिया था। इसके फायदे और नुकसान की बातें होने लगी थी।

टेक डेस्क : Android यूजर्स को OpenAI ने खुशखबरी दे दी है। अगले हफ्ते से वे ChatGPT App का आसानी से यूज कर सकते हैं। ओपनएआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि iOS ऐप की तरह ही अब एंड्रॉइड ऐप भी आ रहा है। अगर आप इस ऐप को यूज करना चाहते हैं तो गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) में जाकर प्री-रेजिस्टर कर सकते हैं। यह यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री हो सकता है। जानकारी मिल रही है कि चैटजीपीटी ऐप का एंड्रॉइड वर्जन का इंटरफेस iOS से थोड़ा सा अलग होगा। गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप की कुछ फोटोज भी शेयर की गई हैं।

इंडिया में ChatGPT App कैसे डाउनलोड होगा

Latest Videos

ओपन एआई ने अभी तक ये नहीं बताया है कि ये ऐप सबसे पहले किन देशों में लॉन्च किया जाएगा। ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे एक से ज्यादा देशों में लॉन्च कर सकती है, जिनमें भारत भी शामिल हो सकता है। इस ऐप के आने के बाद एंड्रॉइड यूजर्स बिना वेब पर गए ही इस ऐप से चैटजीपीटी को एक्सेस कर पाएंगे और उसका लुत्फ उठा पाएंगे।

 

 

ChatGPT का यूजरबेस कितना है

बता दें कि पिछले साल 2022 के आखिरी नवंबर में ओपन एआई ने चैटजीपीटी को लॉन्च किया था। सिर्फ 5 दिन के अंदर ही इस चैटबॉट का यूजरबेस करीब 1 मिलियन का हो गया था। इस उपलब्धि ने हर किसी को चौंका दिया था। इसके फायदे और नुकसान की बातें होने लगी थी। कुछ लोगों को डर है कि चैटजीपीटी के आने से नौकरियों का खतरा बढ़ जाएगा। इसका मिसयूज भी हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस तरह की बातों की पुष्टि नहीं हो पाई है। लॉन्च होने के दो महीने बाद जनवरी में इस चैटबॉट का यूजरबेस 100 मिलियन तक पहुंच गया। जहां तक पहुंचने में किसी ऐप को सालों साल लग जाते हैं।

इसे भी पढ़ें

न स्मार्टवॉच की झंझट, न कोई तामझाम, boAT की अंगूठी रखेगी आपकी हेल्थ का ख्याल

 

ChatGPT और गूगल BARD से कितना अलग है Meta का AI, मार्क जुकरबर्ग ने बताया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun