एलन मस्क के हाथ Twitter आने के बाद 20 बड़े बदलाव, जानें क्या-क्या बदल गया

Published : Jul 24, 2023, 04:20 PM ISTUpdated : Jul 24, 2023, 04:51 PM IST
 Twitter Change

सार

एलन मस्क जब से ट्विटर के मालिक बने हैं, तब से यह माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म काफी चर्चाओं में है। आए दिन किसी न किसी वजह से यह सुर्खियों में रहता है। अब यह अपने लोगो को लेकर एक बार फिर चर्चा में है।

टेक डेस्क : Twitter का Logo बदल गया है। एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लू बर्ड को अब 'X' में बदल दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर का लोगो बदला है। इससे पहले भी 'नीली चिड़िया' की जगह 'डॉज कॉइन' लगा चुके हैं। बता दें कि पिछले साल एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा और तब से लेकर अब तक कई बड़े बदलाव कर चुके हैं। आइए जानते हैं एलन मस्क के टेकओवर के बाद अब तक ट्विटर पर हुए 20 बदलाव...

  1. अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने Twitter को खरीद लिया और इसके मालिक बने।
  2. ट्विटर का मालिक बनते ही मस्क ने सबसे पहले CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और चीफ लीगल एडवाइजर विजया गाड्डे को बाहर कर दिया और फिर आधे से ज्यादा कर्मचारी ही निकाल दिए।
  3. एलन मस्क का रवैया कई एडवर्टाइजिंग कंपनियों को पसंद नहीं आया और कई ने ट्विटर पर ऐड चलाना ही बंद कर दिया। चूंकि ट्विटर की 90% कमाई एडवर्टाइजिंग से होती है। ऐसे में ऐड बंद होने का नुकसान मस्क को उठाना पड़ा।
  4. इसके बाद ट्विटर पर ब्लू पेड सर्विस लॉन्च किया गया। अब पैसे देकर वैरिफिकेशन और ब्लू टिक मिलने लगा।
  5. ब्लू पेड सर्विस लॉन्च होने के बाद वैरिफिकेशन सिस्टम से कई फेक अकाउंट्स को बढ़ावा मिला। कई सेलिब्रिटीज के फेक वैरिफाइड अकाउंट सामने आए।
  6. ट्विटर ने वैरिफाइड चेकमार्क का कलर बदला गया। इंडिविजुअल के लिए ब्लू, गवर्नमेंट से जुड़े अकाउंट्स के लिए ग्रे और बिजनेस अकाउंट्स के लिए गोल्ड कलर चेकमार्क हुआ।
  7. किसी ट्वीट को कितनी बार देखा गया, यह पहले पता नहीं चलता था लेकिन मस्क ने ट्वीट व्यू काउंट फीचर लॉन्च कर इस कमी को पूरा कर दिया।
  8. इसके बाद ट्विटर पर जो बदलाव हुआ, वह कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनाना था। इस काउंसिल को तय करना है कि ट्विटर पर किस तरह के कंटेंट को इजाजत देनी थी। 
  9. हालांकि, कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल नहीं बनाई गई। एलन मस्क ने फैसला करते हुए कई सस्पेंडेड अकाउंट्स को बहाल कर दिया। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट भी था।
  10. ट्विटर पर 10वां बदलाव होमपेज बदलकर किया गया। यहां उन लोगों के ट्वीट भी यूजर्स देख सकते हैं, जिन्हें फॉलो नहीं करते हैं।
  11. ट्विटर को नुकसान से बाहर लाने के लिए एलन मस्क ने ट्विटर हेडक्वार्टर के फर्नीचर और सामान को नीलाम कर दिया।
  12. एक दिन एलन मस्क ने हर किसी को हैरान करते हुए ट्विटर के लोगो से ब्लू बर्ड को हटाकर उसकी जगह डॉजकॉइन का डॉग कर दिया।
  13. जब ट्विटर पर बदलाव चल रहे थे तब एलन मस्क ने मीडिया हाउस को भी नहीं छोड़ा। कई मीडिया कंपनियों के ट्विटर अकाउंट्स के लेबल पर 'सरकार द्वारा फंडेड' जैसे टैग लगा दिए गए। मीडिया ने इसका काफी विरोध भी जताया।
  14. एलन मस्क ने एक्स कॉर्पोरेशन नाम की एक कंपनी बनाकर ट्विटर को X Corp का हिस्सा बना दिया। इसका मतलब यह हुआ कि ट्विटर खुद एक कंपनी नहीं है।
  15. अप्रैल 2023 में ब्लू सब्सक्रिप्शन ना लेने वालों के लीगेसी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए।
  16. एक पोल रिजल्ट को मानते हुए एलन मस्क ने ट्विटर सीईओ की कुर्सी छोड़ दी और लिंडा याकारिनो को यह जिम्मेदारी सौंप दी।
  17. अब अगर आप कोई ट्वीट देखना चाहते हैं तो बिना ट्विटर अकाउंट के नहीं देख सकते हैं। कोई ट्वीट देखने के लिए ट्विटर अकाउंट अनिवार्य कर दिया गया।
  18. अनिलिमिटेड ट्वीट देखने का ऑप्शन हटाकर डेली ट्वीट देखने की लिमिट सेट कर दी गई। ऐसा स्पैम और बॉट अकाउंट से बचने के लिए कहा गया। वैरिफाइड और अनवैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यह लिमिट अलग-अलग है।
  19. ट्विटर पर मैसेज सेंड करने की लिमिट भी तय कर दी गई। बहुत जल्द अनवेरिफाइड अकाउंट्स से डायरेक्ट मैसेज सेंड करने पर लिमिट लग जाएगी। ज्यादा मैसेज करने पर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
  20. अब ट्विटर का लोगो बदल दिया गया है। एलन मस्क ने ब्लू बर्ड की जगह 'X' कर दिया है।

इसे भी पढ़ें

Twitter के नए Logo X का क्या है मतलब, जानें क्या-क्या होने जा रहा बदलाव

 

WhatsApp पर बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, रोलआउट हुए 3 नए जबरदस्त फीचर्स

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच