ट्विटर ब्लू टिक के लिए अपने यूजर्स से हर महीने चार्ज करती है। भारत में वैरिफाइड यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन लेने के लिए करीब 900 रुपए देने पड़ते हैं। फिलहाल अभी ट्विटर के 353.90 मिलियन यूजर्स हैं।
टेक डेस्क : Twitter यूजर्स को खुश करने वाली खबर आ गई है। एलन मस्क (Elon Musk) ने अनाउंस करते हुए कहा है कि अब यूजर ट्विटर से भी कमाई कर सकेंगे. ट्विटर जल्द ही प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिए गए विज्ञापनों के लिए पेमेंट करना स्टार्ट कर देगी। शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए मस्क ने बताया कि कंपनी ने क्रिएटर्स को पेमेंट करने के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 41 करोड़ रुपए का फंड अलग से रखा है।
Twitter से कौन से यूजर कर सकेंगे कमाई
जानकारी के मुताबिक, मस्क ने कहा है कि कुछ ही हफ्तों में एक्स, ट्विटर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई के लिए जो भी ऐड्स होंगे, उसके भुगतान किए जाएंगे। मस्क ने बताया कि क्रिएटर्स को वैरिफाइड करना चाहिए। सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स (Twitter content creators) ही इसके लिए वैलिड माने जाएंगे। बता दें कि इस फीचर के आने से कंटेंट क्रिएटर्स को बेनिफिट्स होंगे।
ट्विटर यूजर की किस तरह होगी कमाई
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को सब्सक्राइबर्स के ईमेल एड्रेस उपलब्ध कराएगा। जिससे क्रिएटर्स प्लेटफॉर्म को आसानी से छोड़ सकें और अपने सब्सक्राइबर्स को साथ ले जा सकें। इसी साल अप्रैल में मस्क ने ऐलान किया था कि अब ट्विटर पैसे कमाने में हेल्प करने को तैयार है। बता दें कि ट्विटर अगले महीने जुलाई से न्यूज पब्लिशर्स को एक क्लिक पर यूजर्स से सब्सक्रिप्शन लेने की परमिशन देगा।
ट्विटर पर ब्लू टिक का चार्ज
बता दें कि ट्विटर ब्लू टिक के लिए अपने यूजर्स से हर महीने चार्ज करती है। भारत में वैरिफाइड यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन लेने के लिए करीब 900 रुपए देने पड़ते हैं। फिलहाल अभी ट्विटर के 353.90 मिलियन यूजर्स हैं। मौजूदा वक्त में 237.8 मिलियन मोनेटाइजेशन एलिजिबल डेली एक्टिव यूजर मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें
Instagram Down : 30 दिन में दूसरी बार डाउन हुआ इंस्टाग्राम, लॉग-इन करने में आ रही प्रॉब्लम