सार

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है, जो ट्विटर पर टॉप-10 सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट के ग्रोथ की है, जो पिछले 30 दिनों की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एक महीने में किसके कितने फॉलोवर्स बढ़े और कितने कम हुए हैं।

टेक डेस्क : Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो कइए जाने वाले टॉप 10 पर्सनालिटीज में हैं। ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों में पीएम मोदी 8वें नंबर हैं। पिछले 30 दिनों की रिपोर्ट देखें तो पहले 10 नंबर पर काबिज अकाउंट्स में से कुछ के फॉलोवर्स बढ़े हैं और कुछ के कम हुए हैं। आइए जानते हैं सबसे ज्यादा किसके फॉलोवर्स बढ़ें और सबसे ज्यादा किसके घटे हैं।

ट्विटर फॉलोवर्स की 30 दिन की रिपोर्ट

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट ट्विटर पर टॉप-10 सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट के ग्रोथ की है, जो पिछले 30 दिनों की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने में एलन मस्क के फॉलोअर्स की संख्या 39.5 लाख तक बढ़ गई है। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्या में भी 7 लाख की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फॉलोअर्स 1.60 लाख तक बढ़े हैं।

Twitter पर किसके फॉलोवर्स कम हुए

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 30 दिनों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के फॉलोअर्स की संख्या करीब 3 लाख तक कम हो गई है। फेमस सिंगर जस्टिन बीबर के फॉलोअर्स की संख्या में भी कमी आई है। उनके अकाउंट्स को 3.5 लाख लोगों ने फॉलो करना छोड़ दिया है।

Twitter पर इन पर्सनालिटीज के फॉलोवर्स भी घट गए

पिछले एक महीने की बात करें तो पॉप सिंगर रिहाना के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या भी 1.9 लाख तक घट गई है। हॉलीवुड पॉप सिंगर केटी पेरी के फॉलोअर्स की संख्या में भी 2.7 लाख की कमी आई है। जबकि, अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट के फॉलोअर्स की संख्या में 3.10 लाख का इजाफा हुआ है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फॉलोवर्स भी 2.5 लाख कम हुए हैं। वहीं, हॉलीवुड की पॉप सिंगर लेडी गागा के फॉलोअर्स की संख्या 1.90 लाख घट गई है।

 

 

इसे भी पढ़ें

Instagram Down : 30 दिन में दूसरी बार डाउन हुआ इंस्टाग्राम, लॉग-इन करने में आ रही प्रॉब्लम

 

PM मोदी से मिलकर क्यों खुश हो गए ChatGPT के 'बॉस'... जानिए कितनी खास है मुलाकात