ChatGPT के कितना टक्कर दे पाएगा एलन मस्क का 'दिमाग', बना रहे AI चैटबॉट का अल्टरनेटिव

स्नैपचैट ने हाल ही में  My AI नाम से अपना चैटबॉट बनाया है। इससे पहले गूगल ने भी अपना एआई टूल Bard पेश किया था। कहा जा रहा है कि चैटजीपीटी को टक्कर देने कई टेक कंपनियां अपना एआई चैटबॉट डेवलप कर रही हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 2, 2023 8:51 AM IST

टेक डेस्क : जहां एक तरफ पूरी दुनिया में ChatGPT की चर्चा चल रही हैं, वहीं इसके अल्टरनेटिव को लेकर भी बातें हो रही हैं। चैटजीपीटी को एक तरफ तो फ्यूचर टेक्नोलॉजी बताया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसकी खामिया भी गिनाई जा रही हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि इसके आने के बाद टेक की दुनिया में कॉम्पटिशन शुरू हो गया है। गूगल, स्नैपचैट के बाद अब दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत में से एक एलन मस्क (Elon Musk) भी एआई चैटबॉट लाने की तैयारी कर रहे हैं। वैसे भी मस्क नए-नए इनोवेशन और दिमाग के लिए जाने जाते हैं।

ChatGPT का अल्टरनेटिव लाएंगे एलन मस्क

खबर है कि ChatGPT से मुकाबला करने के लिए मस्क एक टीम बना रहे हैं। The Information में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ही हफ्तों में एक नया रिसर्च लैब बनाने क लिए मस्क ने कुछ एआई रिसर्चर्स से बात की है। मस्क का प्लान है कि चैटजीपीटी का अल्टरनेटिव इसी लैब में तैयार हो।

किस तरह की टीम बना रहे एलन मस्क

एलन मस्क जो टीम बना रहे हैं, उमें Igor Babuschkin को हायर कर रहे हैं। Igor Babuschkin एक रिसर्चर हैं और हाल ही में गूगल की डीपमाइंड एआई यूनिट से रिजाइन किया है। मस्क और Babuschkin के बीच नए प्रोजेक्ट पर बातचीत हो गईहै। हालांकि अभी प्रोजेक्ट शुरुआती फेज में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Babuschkin ने भी अभी तक प्रोजेक्ट का कोई भी डॉक्यूमेंट साइन नहीं किया है।

बेहद पावरफुल है ChatGPT

बता दें कि ChatGPT काफी पावरफुल एआई टूल है। यह किसी भी तरह की इंसानी भाषा को आसानी से समझ सकता है। कहानी और कविता लिखने के साथ ही यह एग्जाम भी देता है, मैथ्य के सवाल हल करता है और आपको कई कामों में मदद भी करता है। साल 2015 में एलन मस्क ने सिलिकॉन वैली इन्वेस्टर सैम ऐल्टमैन के साथ ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI की शुरुआत की थी। इस नॉन-प्रॉफिट स्टार्टअप से 2018 में मस्क अलग हो गए थे।

इसे भी पढ़ें

Snapchat My AI : स्नैपचैट का Chatbot यूज करते समय रहें सावधान, कंपनी ने कहा- ऐसी गलती करने से बचें

 

जब ChatGPT बना Lawyer.. फ्री में कर दिया ऐसा काम जिसे करने बड़े-बड़े वकील लाखों की फीस लेते

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल से बातचीत की
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
केदारनाथ हाईवे पर सुरंग में भू्स्खलन, उत्तराखंड में आफत बनी बारिश
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
देश के जांबाजों का सम्मान, राष्ट्रपति ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किया