Twitter पर आ गया यह शानदार फीचर लेकिन अभी आप नहीं कर पाएंगे यूज, जानें क्यों

अभी ट्विटर के एन्क्रिप्टेड मैसेज में कई टेक्निकल लिमिटेशन्स रखे गए हैं। हर यूजर अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसे यूज करने के लिए सेंडर और रिसिपिएंट दोनों का वैरिफाइड होना जरूरी है।

टेक डेस्क : Twitter अपने यूजर्स के लिए अब एक और शानदार फीचर लेकर आया है। हालांकि, अभी आप इस नए फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पिछले दिनों ही ट्विटर (Elon Musk) के मालिक एलन मस्क ने एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (Twitter Encrypted DMs) की जानकारी दी थी। वादे के मुताबिक, उन्होंने एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेजिंग वाला फीचर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया है। हालांकि, हर यूजर इसका इस्तेमाल अभी नहीं कर पाएंगे।

कोई तीसरा नहीं पढ़ पाएगा आपक मैसेज

Latest Videos

एलन मस्क ने एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग को लेकर कहा था कि यह मैसेज इतना सेफ है कि इसे कोई तीसरा पढ़ ही नहीं पाएगा। 'कोई मेरे सिर पर बंदूक भी रख दे तो भी मैं ये मैसेज नहीं पढ़ पाऊंगा।' हालांकि, अब ट्विटर के हेल्प सेंटर ब्लॉग में लिखा गया है, ‘अभी हम इस लेवल तक नहीं पहुंच पाए हैं, इस पर काम जारी है।’ कंपनी की तरफ से बताया गया है कि एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज इनबॉक्स में डायरेक्ट मैसेज के साथ सेपरेट कन्वर्सेशन के रूप में दिखेंगे।

किसके लिए है ये फीचर

अभी ट्विटर के एन्क्रिप्टेड मैसेज में कई टेक्निकल लिमिटेशन्स रखे गए हैं। हर यूजर अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसे यूज करने के लिए सेंडर और रिसिपिएंट दोनों का वैरिफाइड होना जरूरी है। यूजर्स ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स हों या वैरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा हों। अभी यह भी साफ नहीं है कि ये सिर्फ अर्ली रोलआउट है या फीचर भी चेकमार्क वाले यूजर्स के लिए आ गया है।

 

 

ट्विटर एन्क्रिप्टेड DMs में कमियां

एन्क्रिप्टेड मैसेज कैसे सेंड कर पाएंगे

इसे भी पढ़ें

एलोन मस्क नहीं रहेंगे Twitter के सबसे बड़े बॉस, कहा- 6 सप्ताह में नई CEO शुरू करेंगी काम

 

WhatsApp की टेंशन बढ़ाने जा रहे एलन मस्क, अब Twitter यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल !

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार