
टेक डेस्क : Twitter अपने यूजर्स के लिए अब एक और शानदार फीचर लेकर आया है। हालांकि, अभी आप इस नए फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पिछले दिनों ही ट्विटर (Elon Musk) के मालिक एलन मस्क ने एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (Twitter Encrypted DMs) की जानकारी दी थी। वादे के मुताबिक, उन्होंने एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेजिंग वाला फीचर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया है। हालांकि, हर यूजर इसका इस्तेमाल अभी नहीं कर पाएंगे।
कोई तीसरा नहीं पढ़ पाएगा आपक मैसेज
एलन मस्क ने एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग को लेकर कहा था कि यह मैसेज इतना सेफ है कि इसे कोई तीसरा पढ़ ही नहीं पाएगा। 'कोई मेरे सिर पर बंदूक भी रख दे तो भी मैं ये मैसेज नहीं पढ़ पाऊंगा।' हालांकि, अब ट्विटर के हेल्प सेंटर ब्लॉग में लिखा गया है, ‘अभी हम इस लेवल तक नहीं पहुंच पाए हैं, इस पर काम जारी है।’ कंपनी की तरफ से बताया गया है कि एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज इनबॉक्स में डायरेक्ट मैसेज के साथ सेपरेट कन्वर्सेशन के रूप में दिखेंगे।
किसके लिए है ये फीचर
अभी ट्विटर के एन्क्रिप्टेड मैसेज में कई टेक्निकल लिमिटेशन्स रखे गए हैं। हर यूजर अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसे यूज करने के लिए सेंडर और रिसिपिएंट दोनों का वैरिफाइड होना जरूरी है। यूजर्स ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स हों या वैरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा हों। अभी यह भी साफ नहीं है कि ये सिर्फ अर्ली रोलआउट है या फीचर भी चेकमार्क वाले यूजर्स के लिए आ गया है।
ट्विटर एन्क्रिप्टेड DMs में कमियां
एन्क्रिप्टेड मैसेज कैसे सेंड कर पाएंगे
इसे भी पढ़ें
एलोन मस्क नहीं रहेंगे Twitter के सबसे बड़े बॉस, कहा- 6 सप्ताह में नई CEO शुरू करेंगी काम
WhatsApp की टेंशन बढ़ाने जा रहे एलन मस्क, अब Twitter यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल !
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News