सार

एलन मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमाल संभाली थी। तब से ही यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए नए-नए फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा रहा है। अब ट्विटर कुछ और नए फीचर्स लाने की तैयारी कर रही है।

टेक डेस्क : Twitter पर जल्द ही कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने नए फीचर ऐड करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस पर अपडेट देते हुए मस्क ने बताया कि ट्विटर पर जल्द ही यूजर्स के लिए कॉल्स और एनक्रिप्टेड मैसेजिंग फीचर को जोड़ दिया जाएगा। इतना ही नहीं आने वाले समय में प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो चैट की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। नए फीचर्स काफी शानदार और धांसू हैं। इनसे यूजर्स को काफी कुछ खास मिलने वाला है। आइए जानते हैं ट्विटर पर क्या कुछ नया देखने को मिलेगा..

बिना नंबर ट्विटर पर वॉइस-वीडियो कॉलिंग

एलन मस्क ने ट्वीट में बताया कि ऐप के लेटेस्‍ट वर्जन में यूजर्स को थ्रेड में किसी भी मैसेज का रिप्‍लाई करने की सुविधा दी जाएगी। रिप्लाई में यूजर्स इमोजी का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्विटर हैंडल यूजर्स को जल्द ही किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट की सुविधा भी दी जाएगी। दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर शेयर किए बिना ही बात कर पाएंगे। मस्‍क ने बताया कि गुरुवार 11 मई 2023 से ट्विटर पर एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का वर्जन 1.0 आ जाएगा। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि कॉल एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं?

 

 

ट्विटर से हटाए जाएंगे इनएक्टिव अकाउंट्स

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही ट्विटर की तरफ से बताया गया है कि कंपनी क्लीनिंग प्रॉसेस शुरू करने जा रही है। कई सालों से इन एक्टिव पड़े ट्विटर अकाउंट्स को हटा दिया जाएगा। मतलब अगर किसी यूजर ने सालों से अपना अकाउंट लॉग-इन नहीं किया है तो अब वे ज्यादा दिन सक्रिय नहीं रहेंगे। एलन मस्क ने बताया था कि अगर कोई अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिव होने से बचाना चाहता है तो उसे 30 दिन में कम से कम एक बार अकाउंट को लॉग-इन करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें

नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा आपका Twitter अकाउंट, एलन मस्क का ऐलान

 

Twitter Blue Tick: कुवैती मंत्रालयों पर ट्विटर की बड़ी कार्रवाई, कई मंत्रालयों से छीना ब्लू टिक