FREE में यूज करें Google AI BARD, फॉलो करें 5 सिंपल स्टेप, इंडिया में भी आ गया

गूगल के साल के सबसे बड़े इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च हुए और कुछ की जानकारी दी गई। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा एआई चैटबॉट बार्ड की हुई, जिसे इसी साल फरवरी में कंपनी ने लॉन्च किया था। यह ChatGPT का कॉम्पटिटर है।

Satyam Bhardwaj | Published : May 11, 2023 10:04 AM IST

टेक डेस्क : गूगल के सबसे बड़े इवेंट Google I/O में 25 नए फ्यूचरिस्टिक गूगल प्रोडक्ट और फीचर्स को पेश किया गया। लेकिन इस इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा गूगल का AI चैटबॉट बार्ड...इवेंट में आधा समय इसी पर चर्चा होती रही। इसे फ्यूचर टेक्नोलॉजी बताया गया और कंपनी की टीम ने इसके फीचर्स की जानकारी दी। गूगल की तरफ से बताया गया है कि Bard को और भी एडवांस्ड बना दिया गया है। इसमें उन खूबियों को भी शामिल कर दिया गया है, जो ChatGPT में नहीं मिलते हैं। अब भारत में भी गूगल बार्ड उपलब्ध करवा दिया गया है।

इंडिया में आ गया Google Bard

गूगल ने अपने एआई चैटबॉट बार्ड को अब सभी के लिए ओपन कर दिया है। इंडिया में भी इसे यूज कर सकते हैं। भारत समेत कुल 180 देशों में इसे अवलेबल करा दिया गया है। हालांकि, आपको बता दें कि अभी भी यह चैटबॉट एक्सपेरिमेंटल फेज में है। इसलिए अगर इसका इस्तेमाल करते हैं तो कुछ गलत मैसेज भी शो हो सकता है या गलत जानकारी भी मिल सकती है, जो गूगल को रिप्रेजेंट नहीं करता है। ऐसा कंपनी की तरफ से कहा गया है।

हिंदी समेत 40 भाषाओं में चलेगा गूगल बार्ड

गूगल की तरफ से इवेंट में ऐलान किया गया कि बार्ड जापान और कोरिया में भी चलेगा। जल्द ही यह चैटबॉट हिंदी समेत 40 अन्य भाषाओं में उपलब्ध हो जाएगा। बार्ड अब गूगल के लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM), PaLM 2 पर चलेगा। PaLM2 लैंग्वेज मॉडल पर स्विच करने से बार्ड में कोडिंग, एडवांस मैथ्स और रीजनिंग जैसे स्किल्स डेवलेप हुए हैं।

FREE में इस्तेमाल करें Google Bard

  1. सबसे पहले डायरेक्ट लिंक https://bard.google.com पर जाएं.
  2. यहां नीचे की तरफ राइट साइड कॉर्नर में'Try Me' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. इस पेज के नीचे 'I Agree' पर क्लिक करें.
  4. अब Google Bard की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें और Agree करें.
  5. Google Bard फ्री में इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें

Google I/O 2023 Highlights: पहले से और बेहतर हो गया गूगल का AI टूल Bard, आपके लिए मेल लिखेगा, मनपसंद फोटो बनाएगा

 

10 Points: जानें क्यों खास है गूगल का पहला फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold, आपको क्यों खरीदना चाहिए

 

 

Share this article
click me!