Google Pixel 7a: धांसू कैमरा, जबरदस्त डिजाइन, जानें कितना एडवांस है गूगल का प्रीमियम फोन

Google की तरफ से बताया गया है कि Pixel 6a की तुलना में Pixel 7a का मेन कैमरे में 72 परसेंट बड़ा सेंसर है। इससे आप रात में अच्छी और क्लीयर फोटो आसानी से क्लिक कर सकते हैं। फोन को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है।

Contributor Asianet | Published : May 11, 2023 7:24 AM IST / Updated: May 11 2023, 12:56 PM IST

टेक डेस्क : गूगल के I/O 2023 इवेंट में कंपनी का सबसे जबरदस्त फोन Google Pixel 7a भी लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप दमदार डिजाइन और धांसू कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फोन को स्पेशल लॉन्च प्राइज 39,999 रुपए में आप खरीद सकते हैं। इसकी रियल प्राइस 43,999 रुपए है। आज से ही Flipkart पर इसकी सेल शुरू कर दी गई है। इस फोन पर कई तरह के लॉन्च ऑफर भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं गूगल के इस स्मार्टफोन की खासियत..

Google Pixel 7a की खासियत

Latest Videos

इस फोन को खरीदने के बाद आपको 3 महीने तक YouTube प्रीमियम और इतने ही समय के लिए Google One (100GB) सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। इस फोन का लुक पिछले साल आए पिक्सल 7 की तरह ही है। हालांकि, पिक्सल 7a में 6.1 इंच का स्क्रीन मिल रहा है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। इसके डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। Pixel 6a की तरह ही इस फोन को भी पानी और धूल से बचाने के लिए IP67 रेटिंग मिलती है। 

Google Pixel 7a कैमरा

गूगल के इस फोन में जबरदस्त कैमरा है। 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिल रहा है। फ्रेंट पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी दे रही है। इस फोन में मैजिक इरेजर और गूगल फोटोज के जरिए फोटो अनब्लर जैसे फोटो एडिटिंग फीचर्स भी मिल रहे हैं। Google की तरफ से बताया गया है कि Pixel 6a की तुलना में Pixel 7a का मेन कैमरे में 72 परसेंट बड़ा सेंसर है। यह रात में भी फोटो क्लिक करना बेहतर बनताा है।

Google Pixel 7a स्टोरेज व बैटरी

गूगल पिक्सल 7a Android 13 के साथ आ रहा है। Android 14 बीटा के लिए भी यह फोन एलिजिबल है। इस फोन के साथ आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। सिंगल फिजिकल नैनो सिम कार्ड स्लॉट इसमें है। eSIM भी यह फोन सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में Wifi 6e और ब्लूटूथ 5.2 मिल रहा है। इसकी बैटरी 4,385mAh की है। यह 20W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 18W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इसे भी पढ़ें

10 Points: जानें क्यों खास है गूगल का पहला फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold, आपको क्यों खरीदना चाहिए

 

Google I/O 2023 Highlights: पहले से और बेहतर हो गया गूगल का AI टूल Bard, आपके लिए मेल लिखेगा, मनपसंद फोटो बनाएगा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज