Blue Tick से भर जाएगा Facebook का खजाना, इतनी होगी कमाई जितनी कई देशों की जीडीपी नहीं

Meta ने हाल ही में ब्लू टिक वैरिफिकेशन की प्रीमियम सर्विस की घोषणा की है। वेब यूजर्स के लिए 11.99 डॉलर यानी 993 रुपए और एंड्रॉयड या iOS यूजर्स के लिए 14.99 डॉलर यानी 1241 रुपए चार्ज रखे गए हैं।

टेक डेस्क : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के बाद अब Facebook, Instagram और Whatsapp की पैरेंट कंपनी Meta ने खजाना भरने का प्लान बना लिया है। हाल ही में कंपनी ने ब्लू टिक वैरिफिकेशन की प्रीमियम सर्विस (Facebook Blue Tick Verification) की घोषणा की है। यूजर्स आईडी प्रूफ की मदद से खुद का वैरिफिकेशन कर सकेंगे। हर महीने उन्हें इसके लिए कुछ पैसे चुकाने होंगे। वेब यूजर्स के लिए 11.99 डॉलर यानी 993 रुपए और एंड्रॉयड या iOS यूजर्स के लिए 14.99 डॉलर यानी 1241 रुपए चार्ज रखे गए हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस सर्विस की शुरुआत की गई है। आइए जानते हैं इस सर्विस से मेटा की कितनी कमाई होगी..

भारत में ही होगी इतनी कमाई

Latest Videos

इस सर्विस से अगर भारत की बात करें तो यहां फेसबुक और इंस्टाग्राम के करीब 55 करोड़ यूजर्स हैं। मेटा ब्लू बैज वेरिफिकेशन के प्लान के मुताबिक,अगर 993 रुपए देकर देश के यूजर्स वेरीफिकेशन कराते हैं तो मेटा की कमाई हर महीने 546 अरब 15 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी। भारत में 98% सोशल मीडिया यूजर्स के पास स्मार्टफोन है। अगर 1241 रुपये के हिसाब से ये चार्ज करते हैं तो जुकरबर्ग को भारत से ही हर महीने 682 अरब 55 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई होगी। जो कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है।

फेसबुक की कमाई

भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स फेसबुक के हैं। Statista एक एक आंकड़े के मुताबिक, देश में 329 मिलियन यानी 32.9 करोड़ लोग फेसबुक चलाते हैं। अब अगर इतने लोग ब्लू टिक वैरिफिकेशन करवा लेते हैं तो हर महीने 993 रुपए के हिसाब से 317 अरब 76 करोड़ रुपए खजाने में आएंगे। अगर यही वैरिफिकेशन 1241 रुपए में होता है तो यह कमाई 397 अरब 12 करोड़ रुपए होगी। हालांकि सभी यूजर्स के लिए वैरिफिकेशन करवाना अनिवार्य नहीं है।

इंस्टाग्राम की की कमाई

अब अगर इंस्टाग्राम यूजर्स की बात करें तो देश में करीब 229 मिलियन यानी 22.9 करोड़ लोग इंस्टाग्राम चलाते हैं। 993 रुपये के हिसाब से 228 अरब 39 करोड़ रुपए इंस्टाग्राम से कमाई होगी। वहीं, 1241 रुपए के हिसाब से आंकलन करें तो यह कमाी 285 अरब 43 करोड़ रुपए होगी।

इसे भी पढ़ें

अब कार एक्सपर्ट बन गया ChatGPT, बताया भारतीयों के लिए कौन सी गाड़ी सबसे बेस्ट

 

ChatGPT की साइट डाउन हुई तो उतावले हुए यूजर्स, कहा- इसके बिना एक पल भी रह पाना मुश्किल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts