Alexa पर अब नहीं सुनाई देगी बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज, जानें क्यों बंद हो गया यह खास फीचर

Published : Jun 01, 2023, 12:16 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 12:34 PM IST
Alexa Amitabh Bachchan

सार

एलेक्सा के सेलिब्रिटी फीचर का यूज करने के लिए यूजर्स को अलग से प्लान लेना पड़ता था। बिग बी के अलावा अमेरिकी एक्टर Samuel L. Jackson, पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर Shaquille O’Neal, मेलिसा मैक्कार्थी की आवाज सुनाई देती थी।

टेक डेस्क : Amazon Alexa पर अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समेत कई सेलिब्रिटीज की आवाज नहीं सुनाई देगी। एलेक्सा का खास सेलेब्रिटी वॉयस फीचर अब बंद हो गया है। कंपनी की तरफ से इसे कंफर्म कर दिया गया है। बता दें कि इस फीचर का यूज करने के लिए यूजर्स को अलग से प्लान लेना पड़ता था। बिग बी के अलावा अमेरिकी एक्टर Samuel L. Jackson, पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर Shaquille O’Neal, मेलिसा मैक्कार्थी की आवाज सुनाई देती थी।

Alexa सेलिब्रिटी वॉयस फीचर कब आया था

साल 2019 में अमेजन अपने यूजर्स को इंटरेक्टिव और दिलचस्प एक्सपीरिएंस देने के लिए Alexa पर सेलिब्रिटी वॉयस फीचर लाया था। यूजर्स के पास पसंदीदा वॉयस को लेने का ऑप्शन था। कंपनी दुनियाभर की कई बड़ी सेलिब्रिटीज की आवाज ऑफर देती थी। बिग बी की आवाज वाला प्लान आप 299 रुपए में ले सकते हैं। सैमुअल एल जैक्सन और Melisssa McCarthy जैसी सेलिब्रिटीज की आवाज सुनने के लिए आपको एक डॉलर चुकाने होते थे।

सेलिब्रिटी वॉयस फीचर का काम क्या था

सेलिब्रिटी वॉयस फीचर की हेल्प से यूजर्स अपने फेवरेट सेलिब्रिटी की आवाज में कहानियां, चुटकले सुन सकते थे। यूजर्स को भी यह फीचर काफी पसंद आता था। हालांकि, अब कंपनी ने इस फीचर को बंद कर दिया है।

Alexa से क्यों बंद हो गया Celebrity Voice Feature

अमेजन एलेक्सा से Celebrity Voice Feature से बंद करने का फैसला क्यों किया है, इसको लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं नहीं है। हालांकि, कहा जा रहा है कि काफई कम यूजर्स ही इसका इस्तेमाल करते थे। कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी इसी सेगमेंट पर दोबारा से काम कर रही है। इसलिए सेलेब्रिटी वॉयस फीचर को रिमूव करना री-वर्क का पार्ट भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

गेमिंग के दीवानों के लिए धांसू ऑफर ! इस स्मार्टफोन कंपनी में मिल रही 10 लाख की जॉब, 11 जून है आखिरी मौका

 

गजब ! जून की गर्मी में भी Room को शिमला बना देगा यह छोटू AC, कीमत सिर्फ 10,000

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच