Motorola Razr 40 Ultra : 8 जीबी RAM, 32MP कैमरा... लॉन्च से पहले जानिए कितना यूनिक है सबसे बड़े डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन

बाकी फोल्डेबल फोन की तुलना में मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा काफी बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ आ रहा है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस फोन है। इसमें 8 जीबी RAM Qj 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 1, 2023 4:24 AM IST

टेक डेस्क : सबसे बड़े डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन का इंतजार खत्म होने वाला है। Motorola Razr 40 Ultra मार्केट में बवाल मचाने आ रहा है। पिछले कई दिनों से इस फोन को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। यह स्मार्टफोन Moto Razr 2022 का अपग्रेड वैरिएंट है। गीकबेंच और चीन की 3C वेबसाइट पर इस फोन को लिस्ट किया गया है। इन लिस्टिंग से इस फोन को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं। Tipster SnoopyTech (@snoopytech) ट्विटर पर इस फोन की सभी स्पेशिफिकेशंस लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी कुछ चुनिंदा बाजारों में Motorola Razr+ या Motorola Razr 2023 मॉडल्स भी लॉन्च कर सकती है। खबर यह भी है कि यह फोन 1 जून को ही आ रहा है। लॉन्च से पहले जानिए कैसा है मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन...

Motorola Razr 40 Ultra Specifications

बाकी फोल्डेबल फोन की तुलना में मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा काफी बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ आ रहा है। Motorola Razr 40 Ultra में 3.6 इंच pOLED पैनल डिस्प्ले दिया गया है। लीक इमेज के अनुसार, इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। प्राइमरी इनर डिस्प्ले की 6.9 इंच फुल एचडी + 2220 x 1080 पिक्सल pOLED स्क्रीन मिल सकती है। जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 22:9 हो सकता है। इस फोन में HDR10+ भी मिल सकता है। ड्यूल नैनो-सिम सपोर्ट वाले मोटो के फोन में स्टॉक एंड्रॉयड 13 ओएस भी मिलने की उम्मीद की जा रही है। ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 5G प्रोसेसर पर यह स्मार्टफोन काम करेगा। इसमें 8 जीबी RAM Qj 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है।

Motorola Razr 40 Ultra Camera

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के कैमरे की बात करें तो यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है। इसमें 12MP प्राइमरी, 13MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस मिल रहा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इस फोन का डाइमेंशन अनफोल्ड होने पर 170.83mm x 73.85mm x 6.99mm होगा। इस हैंडसेट का वेट करीब 188 ग्राम होने की उम्मीद है।

Motorola Razr 40 Ultra Price and Battery

लीक के अनुसार, मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत 3,999 SAR यानी करीब 88,400 रुपए हो सकती है। इस फोन की बैटरी 3800mAh की होगी। 33W फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह आ रही है। इस हैंडसेट में IP52 रेटिंग और फिंगरप्रिंट सेंसर भी कंपनी दे रही है। इसके साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 5G, वाई-फाई 6E, NFC और GPS कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी इस फोन में मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Realme 11 Pro : 200MP कैमरे वाला 5G फोन ला रहा रियलमी, मक्खन की तरह प्रोसेसर, डिजाइन धांसू

 

Vivo V29 Pro : जबरदस्त और खास खूबियों से लैस है वीवो का अपकमिंग 5G स्मार्टफोन, जानें भारत में कब होगा लॉन्च

 

 

Share this article
click me!