स्किल इंडिया और GUVI के इस ज्वाइंट ऑनलाइन प्रोग्राम का मकसद भारतीय युवाओं को हाईटेक और एडवांस स्किल से लैस करना है। इस प्रोग्राम को नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (NCVET) और IIT मद्रास से मान्यता दी गई है।
टेक डेस्क : अगर आप भारतीय भाषा में AI (Artificial intelligence) की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका आया है। भारत सरकार ने देश के युवाओं के लिए 9 भारतीय भाषाओं में फ्री ऑनलाइन AI ट्रेनिंग देने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) 'AI 2.0 for India' कार्यक्रम की शुरुआत कर चुके हैं। यह प्रोग्राम पूरी तरह फ्री (Free AI Training Program in India) होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। अगर आप भी इस ट्रेनिंग का हिस्सा बन अपने स्किल को बेहतर बनाना चाहते हैं तो लास्ट डेट से पहले अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लें। यहां जानें इस ट्रेनिंग से जुड़ी हर जानकारी और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस...
एडवांस स्किल से लैस होंगे युवा
स्किल इंडिया और ग्रैब योर वर्नाक्युलर इम्प्रिंट (GUVI) के इस ज्वाइंट ऑनलाइन प्रोग्राम का मकसद भारतीय युवाओं को हाईटेक और एडवांस स्किल से लैस करना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोग्राम को नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (NCVET) और IIT मद्रास से मान्यता दी गई है।
कितने भारतीय भाषाओं में एआई की ट्रेनिंग होगी
GUVI लोकल लैंग्वेज में टेक्नोलॉजी एजुकेशन देने का काम करता है। इस प्रोग्राम में 9 भारतीय भाषाओं में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका फायदा ग्रामीण छात्रों को काफी होगा। अगर आप भी इस ट्रेनिंग का हिस्सा बन अपने स्किल को बेहतर बनाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
AI For India 2.0 : रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस
AI For India 2.0 : लास्ट डेट और फायदे
इस प्रोग्राम के रजिस्ट्रेशन का आखिरी तारीख 14 अगस्त, 2023 है। इस वर्चुअल प्रोग्राम को लेकर GUVI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है, उससे मुताबिक, 'एआई-फॉर-इंडिया 2.0' एक दिन का वर्चुअल प्रोग्राम है, जो सबसे बेस्ट परॉफर्मेंस करने वालों को इंटर्नशिप का अवसर बोनस के रूप में देती है। इस प्रोग्राम में शामिल होकर सेलेबस को पूरा करने वालों और एमएल कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
करोड़पति बना सकता है ChatGPT, बस इस तरह से करना होगा इस्तेमाल, खूब होगी कमाई
बेहद करामाती निकला ChatGPT : शख्स को बताया वेट लॉस का सिंपल फॉर्मूला, 90 दिन में कम हो गया 11Kg वजन