Google के AI फीचर से कितना सिंपल हो जाएगा Gmail-Docs, जानें जनरेटिव एआई की खूबियां

इस फीचर से यूजर्स गूगल शीट्स में रॉ- डेटा की हेल्प से ऑटो-कम्प्लीटेशन, जेनरेशन और कंटेक्सटुअल कैटेगरी के काम सिंपल तरीके से कर सकेंगे। इसके साथ ही गूगल मीट में न्यू बैकग्राउंड और नोट्स कैप्चर करने में भी सहूलियत होगी।

टेक डेस्क : गूगल डॉक्स, जीमेल, शीट्स, स्लाइड्स, मीट और चैट समेत वर्कस्पेस ऐप्स के लिए Google का जनरेटिव एआई फीचर सामने आ गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स जीमेल ड्रॉफ्ट तैयार करने, रिप्लाई देने, समराइज करने और प्रॉयरिटी दे सकेंगे। गूगल डॉक्स में यूजर्स ब्रेनस्टॉर्म करने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही प्रूफरीडिंग, राइटिंग और री-राइटिंग भी कर पाएंगे। वहीं, स्लाइड्स में ऑटो-जेनरेट की गई फोटोज, ऑडियो और वीडियो के साथ अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा पाएंगे।

ये फीचर्स भी जबरदस्त

Latest Videos

इस फीचर के आने के बाद यूजर्स गूगल शीट्स में रॉ- डेटा की हेल्प से ऑटो-कम्प्लीटेशन, जेनरेशन और कंटेक्सटुअल कैटेगरी के काम सिंपल तरीके से कर सकेंगे। इसके साथ ही गूगल मीट में न्यू बैकग्राउंड और नोट्स कैप्चर करने में भी सहूलियत होगी। गूगल चैट में नए AI फीचर की मदद से कोई भी काम बड़ी ही आसानी से हो जाएगा। एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए गूगल ने बताया कि, इसी महीने नए एक्सपेरिएंस को ट्रस्टेड टेस्टर प्रोग्राम के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआत अमेरिका में इंग्लिश मोड में होगी।

मेमोरी सेवर और एनर्जी सेवर मोड

बता दें कि कुछ दिन पहले ही गूगल Mac, Windows, Linux और Chromebook के लिए मेमोरी सेवर और एनर्जी सेवर मोड लेकर आया है। इन मोड की मदद से डेस्कटॉप की परफॉरमेंस सुधरेगी, इसके साथ ही Google के ब्राउजर का इस्तेमाल करते समय बैटरी भी बचेगी। मेमोरी सेवर मोड ऑटोमैटिक खाली टैब में स्टोर मेमोरी को खाली कर देगा, वहीं एनर्जी सेवर फीचर बैकग्राउंड एक्टिविटी को तय कर बैटरी की बचत करेगा।

Android 13 QPR3 बीटा 1 अपडेशन भी रोलआउट होगा

जानकारी के मुताबिक, गूगल की तरफ से जानकारी दी गई है कि इसी हफ्ते से Android 13 QPR3 बीटा 1 भी रोलआउट हो जाएगा। बीटा प्रोग्राम के मेंबर्स का अपडेट खुद ब खुद हो जाएगा। Android 13 QPR2 की स्टेबल पाने के लिए यूजर्स को मैन्युअल तौर पर ऑप्ट-आउट की आवश्यकता पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें

ChatGPT से भी आगे है इसका नया अवतार GPT-4, ज्यादा एडवांस, ज्यादा स्मार्ट, लेकिन...

 

जब ChatGPT बना Lawyer.. फ्री में कर दिया ऐसा काम जिसे करने बड़े-बड़े वकील लाखों की फीस लेते

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर