ChatGPT से भी आगे है इसका नया अवतार GPT-4, ज्यादा एडवांस, ज्यादा स्मार्ट, लेकिन...

पॉपुलर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन मार्केट में आ गया है। OpenAI ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, GPT-4 को ChatGPT की तुलना में ज्यादा एडवांस्ड रीजनिंग स्किल्ड बनाया गया है। यह तीन शेड्यूल के लिए मीटिंग टाइम भी सर्च कर सकता है।

टेक डेस्क : OpenAI ने ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम GPT-4 है और यह चैटजीपीटी से भी दो कदम आगे है। चैटबॉट का यह नया मॉडल फोटोज के लिए भी रिएक्शन देता है। मतलब यह वर्जन इंग्रेडिएंट्स की फोटो से रेसिपी सजेस्ट करने में सक्षम है। कैप्शन और डिस्क्रिप्शन भी लिखने का यह काम करता है। आइए जानते चैटजीपीटी के लेटेस्ट मॉडल में क्या-क्या खूबियां हैं..

ChatGPT से आगे है नया मॉडल

Latest Videos

नया चैटबॉट 25,000 तक वर्ड्स प्रॉसेस करने में कैपेबल है। यह ChatGPT के मुकाबले आठ गुना ज्यादा है। पिछले साल नवंबर में लॉन्च होने के बाद से ही ChatGPT को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

GPT-4 को लेकर चेतावनी

OpenAI की तरफ से जानकारी दी गई है कि GPT-4 की सेफ्टी फीचर्स के लिए कंपनी की तरफ से 6 महीने का वक्त लिया गया है। इसे ह्यूमन फीडबैक पर ट्रेनिंग दी गई है, ताकि गलती की गुंजाइश न करे। हालांकि कंपनी की तरफ से चेतावी भी जारी की गई है कि अभी यह गलत जानकारियां दे सकता है। GPT-4 का इस्तेमाल शुरू-शुरू में ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स ही कर पाएंगे। इस सर्विस को एक्सेस करने के लिए हर महीने 20 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे।

क्या है GPT-4

माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च इंजन में इस वर्जन का पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है। OpenAI में टेक कंपनी ने 10 बिलियन डॉलर का इंवेस्ट किया है। ChatGPT की ही तरह ही GPT-4 जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही एक प्रकार है। यह जनरेटिव AI नया कंटेंट क्रिएट करने के लिए एग्लोरिदम और प्रेडिक्टिव टेक्स्ट का इस्तेमाल करता है। OpenAI की तरफ से कहा गया है कि GPT-4 को ChatGPT की तुलना में ज्यादा एडवांस्ड रीजनिंग स्किल्ड किया गया है। नया मॉडल तीन शेड्यूल के लिए मीटिंग टाइम भी सर्च कर सकता है। हालांकि OpenAI ने यह भी कहा है कि पहले मॉडल्स की तरह GPT-4 पर भी अभी पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता है।

क्या-क्या करता है ChatGPT

बता दें कि ChatGPT गाने, कविता, मार्केटिंग कॉपी और कम्प्यूटर कोड तक लिख सकता है। स्टूडेंट्स इसकी मदद से होमवर्क करवा सकते हैं। यह इंसानों की तरह सवालों का जवाब देता है। गानों को राइटर और ऑथर्स को मिमिक करने के लिए यह इंटरनेट का भी यूज करता है। कहा जा रहा है कि चैटजीपीटी से नौकरियों को खतरा है। हालांकि, चैटजीपीटी में 2021 तक का डेटा ही मौजूद है।

इसे भी पढ़ें

जब ChatGPT बना Lawyer.. फ्री में कर दिया ऐसा काम जिसे करने बड़े-बड़े वकील लाखों की फीस लेते

 

गजब हो गया ! अब WhatsApp मैसेज का रिप्लाई भी करेगा ChatGPT, बस करना होगा छोटा सा काम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts