इस गलती की कीमत चुकाएगा Google, 30 दिन में भरना पड़ेगा 1,337 करोड़ का जुर्माना

Published : Mar 29, 2023, 09:04 PM IST
google-office-22173.jpg

सार

जुर्माने की राशि चुकाने के लिए गूगल को 30 दिन की मोहलत दी गई है। इस समय में कंपनी को पूरे पैसे भरने होंगे। हालांकि गूगल के पास अभी एक मौका और है और वह सर्वोच्च न्यायालय की शरण में जा सकता है।

टेक डेस्क : ChatGPT का तोड़ निकालने जहां एक तरफ गूगल (Google) लगातार काम कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी को तगड़ा झटका लगा है। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के फैसले को बरकरार रखते हुए गूगल को पर 1,338 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी को ये पैसे 30 दिन के अंदर-अंदर तक भरने होंगे। वहीं, लॉ कंपनी ने उन आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उस पर सीसीआई ने गूगल के खिलाफ फैसला सुनाने में पक्षपात का आरोप लगाया था। अब गूगल को एक महीने में जुर्माना देना होगा। हालांकि गूगल के बाद अभी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जाने का रास्ता बचा हुआ है।

गूगल को किस गलती की मिली सजा

साल 2018 की बात है, जब कुछ एंड्रॉयड यूजर्स ने कंपटीशन कमिशन ऑफ इंडिया से कहा था कि गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए मोबाइल कंपनियों पर अपने ऐप्स जबरदस्ती इंस्टॉल करने का दबाव बनाता है। एंड्रॉयड यूजर्स का कहना था कि गूगल की MADA पॉलिसी पूरी तरह गलता है और जांच की मांग की थी। इन आरोपो की जांच में CCA ने आरोपों को सही पाया और 2022 में गूगल पर 1,338 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। जिसके बाद अब गूगल को एक महीने का वक्त दिया गया है।

ChatGPT से मुकाबले की तैयारी

दूसरी तरफ, चैट जीपीटी से मुकाबला करने के लिए गूगल ने अपना एआई टूल बार्ड जारी कर दिया है। अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं। गूगल का बार्ड एकदम चैट जीपीटी की तरह ही काम करता है। हालांकि, गूगल की तरफ से खुद बताया गया है कि अभी यह टूल कुछ सवालों का जवाब गलत भई दे सकता है। यह डेवलपिंग फेज में है।

इसे भी पढ़ें

हेल्थकेयर से लेकर बैंकिंग तक...AI देगा ढेरों जॉब्स, भारत में 45,000 वैकेंसी, फ्रेशर्स की सैलरी 14 लाख !

 

बिजनेस करने वालों को मालामाल बना देगा Instagram का यह फीचर ! जानें इतना क्या खास है

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स