गूगल की इस सर्विस को लेकर हाई रिस्क अलर्ट जारी, तुरंत हो जाइए सावधान !

Published : Feb 13, 2024, 04:48 PM IST
Google Chrome

सार

अगर आप भी गूगल क्रोम के हाई रिस्क अलर्ट वाले यूजर्स हैं तो सबसे पहले अपने सिस्टम में फटाफट गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट कर लें। गूगल ने सिक्योरिटी रिस्क में सुधार के लिए स्टेबल अपडेट की लिस्ट भी रिलीज की है।

टेक डेस्क : अगर आप भी गूगल क्रोम चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) ने गूगल क्रोम को लेकर हाई रिस्क अलर्ट (Google Chrome Security Alert) जारी किया है। ऐसे में सभी मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर यूजर्स को सावधान हो जाना चाहिए। बता दें कि अभी वर्तमान में करीब 66 परसेंट सर्च मार्केट पर गूगल क्रोम का ही इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये अलर्ट...

गूगल क्रोम ब्राउजर को लेकर हाई रिस्क अलर्ट

केंद्र सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी सीईआरटी के मुताबिक, गूगल क्रोम में कई तरह की खामियों का पता चला है। सीईआरटी का कहना है कि गूगल क्रोम रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें मैलेशियस कोड भी डाला जा सकता है। जिससे हैकर्स आपका सारा संवेदनशील डेटा चोरी कर सकते हैं। सीईआरटी ने सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी करते हुए सावधान किया कि साइबर अटैकर्स वेब पेज पर हमला कर सकते हैं।

इन यूजर्स को सबसे ज्यादा खतरा

सीईआरटी ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर के वर्जन 122.0.6167.160/161 और इससे पहले के वर्जन में सिक्योरिटी रिस्क मिला है। जबकि मैक और लिनक्स ओएस में क्रोम वर्जन 122.0.6167.160 और उससे पहले का वर्जन इससे प्रभावित है। इन यूजर्स को सबसे ज्यादा बचकर रहने की सलाह दी गई है।

गूगल क्रोम के रिस्क से कैसे बचें

अगर आप भी गूगल क्रोम के हाई रिस्क अलर्ट वाले यूजर्स हैं तो सबसे पहले अपने सिस्टम में फटाफट गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट कर लें। गूगल ने सिक्योरिटी रिस्क में सुधार के लिए स्टेबल अपडेट की लिस्ट भी रिलीज की है। बता दें कि CERT ने पिछले हफ्ते Android OS में पाई जाने वाली खामियों को लेकर भी अलर्ट जारी किया था।

इसे भी पढ़ें

दिन में इस वक्त कभी न चलाएं फोन, वरना बर्बाद हो जाएगी लाइफ !

 

वैलेंटाइन डे पर साइबर शातिरों की नजर, dating apps और ऑनलाइन गिफ्ट्स के जरिए कर रहे ठगी

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स