ऑनलाइन गेम्स खेलने वालों को अब जीएसटी के दायरे में ला दिया गया है। अब उन्हें बेटिंग गेम्स के लिए ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। जिसका असर उनकी जेब पर पड़ने वाला है। GST Council Meeting में सरकार ने यह फैसला लिया है।
टेक डेस्क : ऑनलाइन गेम्स खेलने वालों को बड़ा झटका लगा है। GST Council Meeting में केंद्र सरकार ने उनकी जेब का खर्च बढ़ा दिया है। ऑनलाइन गेमिंग पर अब से 28 प्रतिशत की जीएसटी (GST on Online Games) लगेगी। इस फैसले को लेकर ऑनलाइन गेम्स लवर्स काफी कंफ्यूज हैं। उन्हें अब तक समझ नहीं आ रहा कि आखिरी किन-किन गेम्स पर जीएसटी ज्यादा लगेगी और कितना टैक्स देना पड़ेगा। यहां हम आपके हर सवाल का जवाब लेकर आए हैं। आइए जानते हैं...
किन ऑनलाइन गेम्स पर लगेगा 28 परसेंट GST
अगर आप ऑनलाइन गेम्स खेलने के शौकिन हैं और अपना टाइमपास इसी से कहते हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि सरकार ने किन-किन ऑनलाइन गेम्स पर जीएसटी की दरें बढ़ा दी हैं। अब से अगर आप बेटिंग यानी सट्टेबाजी जैसे ऑनलाइन गेम्स खेलते हैं तो 28 प्रतिशत जीएसटी चार्ज देना पड़ेगा। Dream11. Junglee Rummy और 10cric जैसे गेम्स पर यह चार्ज लगाया गया है।
ऑनलाइन गेम्स पर GST लगेगा का क्या मतलब है
सिंपल शब्दों में समझें तो ऐसे ऑनलाइन गेम्स जिनमें आप पैसे लगाकर खेलते हैं और पैसे जीतते हैं, उन पर अब पैसे लगाने के एवज में आपके जीएसटी चार्ज वसूला जाएगा। मान लीजिए आप 100 रुपए किसी बेटिंग गेम में लगाते हैं तो इसी 100 रुपए पर 28 प्रतिशत की जीएसटी लगेगी। इसका मतलब यह हुआ कि अब आपको ऑनलाइन गेम्स के लिए 100 की बजाय 128 रुपए चुकाने होंगे।
किन गेम्स पर GST नहीं
ऐसे गेम्स जिनमें पैसों का लेनदेन नहीं है, उनमें जीएसटी नहीं वसूला जाएगा। ऑलाइन पीसी गेम्स या Epic Games जैसे प्लेटफॉर्म से गेम्स खरीदने पर किसी तरह का जीएसटी नहीं देना होगा। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (PUBG) जैसे बैटल रॉयल गेम्स को अभी 28 फीसदी के जीएसटी दायरे से बाहर रखा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें वित्तीय लेन-देन शामिल नहीं है।
इसे भी पढ़ें