आपके पर्सनल डेटा पर है चीन की नजर ! फोन में मौजूद हैं ये दो ऐप तो हो जाएं अलर्ट

गूगल प्ले स्टोर पर दो ऐसे ऐप मौजूद हैं, जो आपके पर्सनल डेटा का चुराकर चीन पहुंचा रहे हैं। इन ऐप्स को लेकर अलर्ट किया गया है। अगर आपके एंड्रॉयड फोन में दोनों में से कोई ऐप है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 11, 2023 9:36 AM IST

टेक डेस्क : क्या आप एंड्रॉयड फोन चला रहे हैं? अगर हां तो अलर्ट हो जाइए, क्योंकि खतरनाक ऐप आपका पर्सनल डेटा चुराकर चीन (China) भेज रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर दोनों ऐप पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन ऐप से जो डेटा चुराए गए हैं, उन्हें चीन के सर्वर पर देखा गया है। बताया जा रहा है कि इन ऐप्स को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया गया है। ये आंकड़े चिंता को बढ़ा रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी...

चीन को आपका पर्सनल डेटा भेज रहे ये ऐप

Latest Videos

मोबाइल साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट कंपनी Pradeo का दावा है कि उसकी तरफ से गूगल को इस सर्च के बारे में अलर्ट कर दिया गया है। चीनी स्पाइवेयर वाले इन दोनों ऐप्स का नाम 'File Recovery & Data Recovery' और 'File Manager' है। दोनों एक ही डेवलपर के बनाए गए हैं। उसका नाम वांग टॉम है। नाम से पता चलता है कि ये ऐप यूजर्स को डेटा मैनेज करने में हेल्प करते हैं। फोन, टैबलेट या एंड्रॉयड डिवाइस से हटाई गई फाइल्स को रिस्टोर करने में भी मदद करते हैं। अगर इन ऐप्स को आप यूज कर रहे हैं तो फोन से तुरंत डिलीट करने की सलाह दी गई है।

इस तरह कलेक्ट कर रहे डेटा

दोनों ऐप्स डेटा कलेक्ट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर के नियमों से खिलवाड़ कर रहे हैं। गूगल को चकमा देकर ये डेटा चुरा रहे हैं, जबकि प्रोफाइल में बताया है कि वे यूजर्स के डिवाइस से कोई डेटा कलेक्ट नहीं करते हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म ने इसे गलत पाया है। दरअसल, अगर डेटा कलेक्ट कर लिया जाता है तो यूजर्स उसे हटाने की अपील नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह जीडीपीआर जैसे डेटा संरक्षण कानूनों के खिलाफ है।

कौन-कौन से डेटा चुरा रहे ऐप

रिसर्च फर्म के मुताबिक, दोनों ऐप यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट, रियल टाइम लोकेशन, मोबाइल कंट्री कोड, नेटवर्क प्रोवाइडर का नाम, कोड, सिम प्रोवाइडर का नेटवर्क नंबर, डिवाइस ब्रांड और मॉडल जैसे डेटा चुरा रहे हैं। रिसर्च फर्म का सलाह दी है कि किसी भी ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू को देखना चाहिए। यूजर्स को ऐप को अनुमति देने से पहले उनके बारें में ध्यान से पढ़ना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

जान लें WhatsApp के 6 प्राइवेसी फीचर्स, कोई नहीं कर पाएगा तांक-झांक

 

Threads अकाउंट संभलकर करें डिएक्टिवेट, वरना Instagram से भी धो बैठेंगे हाथ

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया