सार
थ्रेड्स के यूजर्स की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है। लोगों की इसमें काफी दिलचस्पी दिख रही है। हालांकि, टेक एक्सपर्ट्स इसको लेकर चिंता भी जता रहे हैं। इंस्टाग्राम से डेटा लेने के चलते मेटा के इस ऐप की ज्यादा चर्चा है।
टेक डेस्क : लॉन्च होने के कुछ ही घंटो के बाद मेटा का Threads एक करोड़ से ज्यादा यूजर्स बना लिए हैं। बड़ी संख्या में लोग इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि, इस ऐप में बाई डिफॉल्ट इंस्टाग्राम (Instagram) का सारा डेटा सेव हो जा रहा है। मतलब अगर आप इस ऐप को डिलीट करते हैं तो इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी डिलीट हो सकती है। इसलिए थ्रेड्स अकाउंट डिएक्टिवेट करते समय सतर्क और सावधान रहें।
क्या Threads अकाउंट डिएक्टिवेट करने से डिलीट हो जाएगा इंस्टाग्राम
ऐप के FAQ पेज पर एक सवाल पूछा गया- क्या इस ऐप को डिलीट कर सकते हैं? इसका जवाब मिला- 'अपने इंडिविजुअल पोस्ट्स डिलीट कर सकते हैं, लेकिन थ्रेड्स प्रोफाइल और डेटा डिलीट करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना होगा।' मतलब अगर थ्रेड्स अकाउंट बना लिया है और यूज नहीं करना चाहते तो उसे डिएक्टिवेट कर तो सकते हैं लेकिन थ्रेड्स प्रोफाइल डिलीट करने के लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट करना पड़ेगा।
Threads अकाउंट डिएक्टिवेट करना है तो क्या करें
थ्रेड्स अकाउंट डिएक्टिवेट करने के बाद आपको अकाउंट के पोस्ट और इंटरैक्शन नहीं दिखेंगे। हालांकि, पूरी तरह आपका अकाउंट और डेटा डिलीट नहीं होगा। थ्रेड्स अकाउंट डिएक्टिवेट करने का इंस्टाग्राम पर कोई असर नहीं होगा लेकिन इसके लिए आपको संभलकर अकाउंट डिलीट करना होगा।
इस तरह डिलीट करें थ्रेड्स अकाउंट
- सबसे पहले अपनी थ्रेड्स प्रोफाइल में जाएं.
- अब सेटिंग्स पर जाएं और अकाउंट पर क्लिक करें.
- इसके बाद डिएक्टिवेट प्रोफाइल पर क्लिक कर एंटर दबाएं.
- आपका थ्रेड्स अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा.
थ्रेड्स को लेकर क्या है चिंता
थ्रेड्स को टेक एक्सपर्ट्स को जिस बात की सबसे बड़ी चिंता है, वो ये कि ये अकाउंट इंस्टाग्राम का पूरा डेटा इस्तेमाल कर रहा है। थ्रेड्स इंस्टाग्राम के लॉग इन इनफॉर्मेशन, नाम, यूजरनेम, प्रोफाइल की फुल डिटेल्स, फॉलोअर्स, फॉलोइंग लिस्ट और यूजर उम्र इंस्टाग्राम से एक्सेस कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
Threads ने 7 घंटे में ही वो कर डाला जिसे करने में Twitter को 2 साल लग गए
Meta Threads App इंस्टॉल करने का क्या है सिंपल तरीका, Step By Step जानिए