सार
मेटा CEO मार्क जुकरबर्क थ्रेड्स के परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका ऐप ट्विटर से बड़ा बन जाएगा तो उन्होंने कहा कि अभी इसमें कुछ वक्त लगेगा। थ्रेड्स भारत समेत 100 से ज्यादा देशों में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
टेक डेस्क : Meta के नए ऐप Threads को लॉन्च हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और उसने वो कर दिखाया है, जिसे करने में Twitter को दो साल लग गए थे। दरअसल, इंस्टाग्राम (Instagram) ने टेक्स्ट अपडेट और पब्लिक कॉन्वर्सेशन के लिए थ्रेड्स (Threads) ऐप लॉन्च किया है। अपने लॉन्च के सिर्फ 7 घंटे में ही थ्रेड्स ने 10 लाख सब्सक्राइबर्स बना लिए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि ऐसा खुद ट्विटर और फेसबुक भी नहीं कर सकते थे। इस नए ऐप पर time4knowledge नाम से अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है।
Threads ने Twitter, Facebook क छोड़ा पीछे
बता दें कि Threads को 10 लाख सब्सक्राइबर्स बनाने में महजर 7 घंटे का समय लगा है। जबकि जब ट्विटर बना था, तब उसे पहले 10 लाख सब्सक्राइबर्स लाने में 2 साल का वक्त लग गया था। वहीं, फेसबुक ने 10 महीने में इतने सब्सक्राइबर्स जोड़े थे। इंस्टाग्राम को 2.5 महीने, नेटफ्लिक्स को 3.5 साल, स्पॉटिफाई को 5 महीने और इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में एआई टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ChatGPT को इतने ही सब्सक्राइबर्स लाने में 5 दिन का समय लगा था।
थ्रेड्स के परफॉर्मेंस से मार्क जुकरबर्ग खुश
मेटा CEO मार्क जुकरबर्क थ्रेड्स के परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका ऐप ट्विटर से बड़ा बन जाएगा तो उन्होंने कहा कि अभी इसमें कुछ वक्त लगेगा। उनका कहना है कि एक ऐसा पब्लिक कॉन्वर्सेशन ऐप होना चाहिए, जिस पर कम से कम 1 अरब से ज्यादा लोग जुड़ सके। बता दें कि कुछ घंटे पहले ही थ्रेड्स इंडिया, यूके समेत 100 से ज्यादा देशों में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हुआ है।
Threads App से ट्विटर को कितना कॉम्पटिशन
थ्रेड्स ऐप को ट्विटर का कॉम्पटीटर माना जा रहा है। इसके काफी फीचर्स ट्वीटर से मिलते-जुलते हैं। इस पर ट्विटर की तरह पेड सर्विस भी नहीं है। इस ऐप पर किसी प्रोफाइलों को अनफॉलो करना, ब्लॉक करना, बैन करना या रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम की आईडी से ही इसे यूज कर सकते हैं। इसमें कुछ फीचर इंस्टाग्राम से भी लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें
Meta Threads App इंस्टॉल करने का क्या है सिंपल तरीका, Step By Step जानिए
आखिर क्यों उड़ी दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नींद, Facebook वाले जुकरबर्ग हैं सबसे बड़ी वजह