जब कभी भी आपका फोन साइलेंट मोड पर किसी ऐसी जगह रखा हो, जहां से उसे ढूंढ पाना मुश्किल हो रहा हो तो आप ताली या सीटी बजाकर फोन को खोज सकते हैं। सुनने में आपको मजाक लग रहा होगा लेकिन टेक्नोलॉजी के जमाने में सब कुछ पॉसिबल है।
टेक डेस्क : कई बार ऐसा होता है, जब हम अपना फोन साइलेंट पर रखते हैं और वह घर, ऑफिस या कार में कहीं खो जाता है. उसे पाने के लिए हमें परेशान होना पड़ता है लेकिन अब यह परेशानी ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी, क्योंकि अब इतना कमाल का तरीका आ गया है, जिसमें आप ताली या सीटी बजाकर अपना फोन ढूंढ (Find Lost Phone) सकेंगे। आप सोच रहे होंगे कि हम मजाक कर रहे हैं, जी नहीं, यह बिल्कुल सच है. आइए जानते हैं क्या है यह ट्रिक..
ऐप नहीं यह जादूगर है
दरअसल, Clap to Find नाम का एक ऐप है, जो आपके फोन को ऑटोमैटिक ट्रैक कर लेता है। जैसे ही आप ताली या सीटी बजाते हैं तो आपका फोन रिंग करने लगता है। इस तरह के एक नहीं बल्कि कई ऐप मौजूद हैं। इसके लिए फोन में पहले से ही इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा। ताकि ऐसी किसी भी परिस्थिति में फोन आसानी से ढूंढा जा सके।
फोन कैसे ढूंढ लेता है यह ऐप
इस ऐप में एक खास तरह का फीचर है, जिसकी मदद से आवाज सुनते ही आपके फोन की फ्लैश लाइट खुद ही ऑन हो जाती है। आप सिर्फ तीन बार ताली बजाएंगे और फोन बजने लगेगा। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप उपलब्ध है।
सीटी बजाकर ढूंढें फोन
सिर्फ ताली ही नहीं बल्कि सीटी बजाकर भी आप अपना फोन ढूंढ सकते हैं। आपको फोन खोजने के लिए सिर्फ सीटी बजानी है, इसके बाद आपका फोन साउंड करने लगेगा। फोन के बजने से आपको वह मिल जाएगा। सीटी बजाने पर न सिर्फ फोन साउंड करेगा बल्कि उसके कैमरों की लाइट और भी ज्यादा ब्राइट हो जाएगी। जिससे अंधेरे में रखा फोन भी आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Youtube वीडियो Like कर महिला ने गंवाए 10 लाख, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां
दिन-रात करते हैं Phone का इस्तेमाल तो जानें आंखो के लिए कितनी ब्राइटनेस परफेक्ट?