तिरंगा सेल्फी को लेकर पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है। एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा- 'तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। मैं सभी से हर घर तिरंगा आंदोलन में पार्टिसिपेट करने का आग्रह करता हूं।'
टेक डेस्क : देश 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) मनाने की तैयारी में जुटा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आजादी के इस पर्व को भव्य बनाने के लिए देशवासियों से खास अपील की है। 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करने को कहा है। ये सेल्फी hargarhtiranga.com वेबसाइट पर अपलोड करनी है। पीएम मोदी समेत सभी मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी-अपनी डीपी बदल ली है। आप भी अपनी Selfie अपलोड कर इस अभियान में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं अपनी तिरंगा सेल्फी कैसे अपलोड कर सकते हैं...
70 लाख से ज्यादा सेल्फी अपलोड
संस्कृति मंत्रालय की तरफ से पिछले साल 2022 में 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की गई। मंत्रालय की तरफ से एक वेबसाइट भी लॉन्च किया गया था। इस वेबसाइट पर कोई भी तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर उसे अपलोड कर सकता है। अब तक संस्कृति मंत्रालय की इस वेबसाइट पर 70 लाख से भी ज्यादा लोग अपनी सेल्फी अपलोड कर चुके हैं।
इस तरह अपलोड करें अपनी तिरंगा सेल्फी
तिरंगा सेल्फी वेबसाइट पर कब दिखेगी
बता दें कि, सेल्फी अपलोड करने नाम और फोटो के इस्तेमाल के लिए कंफर्मेशन के बाद सेल्फी सबमिट हो जाएगी। जैसे ही सेल्फी सबमिट होगी, अब वेबसाइट पर अपना नाम डालकर इसे ढूंढ सकते हैं। अगर किसी कारण से आपकी तिरंगा सेल्फी नहीं नजर आती है तो 16 अगस्त, 2023 के बाद इसे आप देश पाएंगे।
इसे भी पढ़ें