OnePlus दे रहा गजब का ऑफर, इन Smartphones पर 1, 2 साल नहीं लाइफटाइम वारंटी

Published : Aug 11, 2023, 12:31 PM ISTUpdated : Aug 11, 2023, 12:56 PM IST
oneplus

सार

लाइफटाइम वारंटी के साथ वनप्लन अपने कस्टमर्स को नया स्मार्टफोन अपग्रेड करने पर 30,000 रुपए तक का बंपर डिस्काउंट दे रहा है। अलग-अलग फोन पर तगड़ी छूट पा सकते हैं। 4,500 रुपए की एक्स्ट्रा छूट भी कंपनी दे रही है।

टेक डेस्क : अब तक किसी फोन पर एक-दो साल की वारंटी मिलती थी लेकिन अब दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस (OnePlus) गजब का ऑफर लेकर आई है। जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। अब वनप्लस के स्मार्टफोन्स (Smartphones) पर लाइफटाइम वारंटी (OnePlus Green Line Lifetime Warranty) मिल रही है। कंपनी का ये धमाकेदार ऑफर उन फोन्स के लिए है, जिनमें ग्रीन स्क्रीन की परेशानी आ रही है। मोबाइल मेकर कंपनी ने बताया कि कंपनी सभी मॉडल पर लाइफटाइम की वारंटी देगी।

वनप्लस के किस मॉडल पर मिलेगी लाइफटाइम वारंटी

अगर आप OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T, OnePlus 9 और OnePlus 9R या वनप्लस 10 सीरीज का कोई भी मॉडल स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें ग्रीन स्क्रीन की प्रॉब्लम आ रही है तो आपको कंपनी की तरफ से लाइफटाइम वारंटी दी जाएगी।

वनप्लस के नए स्मार्टफोन पर 30 हजार की छूट

ग्रीन स्क्रीन की प्रॉब्लम फेस कर रहे कस्टमर्स को कंपनी ने बड़ी राहत दी है। लाइफटाइम वारंटी के साथ ही उन्हें 30,000 रुपए तक की भारी छूट दी जा रही है। यह ऑफर पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन पर अपग्रेड करने पर दिया जा रहा है। अगर आपके पास भी वनप्लस का पुरान फोन है तो सिर्फ 5-10 हजार खर्च कर वनप्लस का नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखना है कि इस ऑफर का लाभ उसी स्मार्टफोन पर उठाया जा सकता है, जिसमें ग्रीन स्क्रीन की समस्या है। एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा सिर्फ और सिर्फ भारतीय यूजर्स को दिए जा रहे हैं।

वनप्लस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर

मीडिया रिपोरट्स के मुताबिक, Oneplus 8 Pro पर कस्टमर्स को 25,500 रुपए का वाउचर कंपनी देगी। OnePlus 8T पर 20,000 रुपए का वाउचर, OnePlus 9 और OnePlus 9T पर 19,000 रुपए से लेकर 23,500 रुपए तक का वाउचर दिया जाएगा। वहीं, अगर पुराने मॉडल से OnePlus 10R अपग्रेड करते हैं तो 4,500 रुपए की एक्स्ट्रा छूट दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें

फोन का कलर बताता है आपकी पर्सनालिटी का राज, जानें कैसे इंसान हैं आप

 

 

PREV

Recommended Stories

20 हजार के बजट में बेस्ट ऑप्शन हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी A17 5G, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स
iPhone 17 पर बंपर डिस्काउंट! सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगा ये स्मार्टफोन