सावधान ! जेल पहुंचा सकता है वॉट्सऐप पर Heart Emoji भेजने की आदत, दिल को संभालकर रखें

Published : Aug 07, 2023, 02:41 PM IST
Heart Emoji

सार

WhatsApp पर किसी लड़की या महिला को अगर दिल वाला इमोजी भेजते हैं तो सावधान हो जाइए और अपने दिल को समझा लीजिए, वरना 5 साल की जेल और 66 लाख तक जुर्माना भरना पड़ सकता है।

टेक डेस्क : अगर आप WhatsApp पर धड़ल्ले से किसी लड़की या महिला को दिल वाला इमोजी (Heart Emoji) भेजते हैं तो जरा संभल जाएं। क्योंकि आपकी ये आदत आपको जेल पहुंचा सकती है। इसलिए आगे से जब भी किसी के साथ चैट करें तो हार्ट वाली इमोजी भेजने से पहले 100 बार सोचे, वरना आपको पछताना पड़ सकता है। आइए जानते हैं क्या है ये कानून और नियम...

हार्ट इमोजी का संभलकर करें इस्तेमाल

अगर आपको भी दिल वाला इमोजी भेजने की आदत है तो तुरंत छोड़ दीजिए लेकिन अगर आप भारतीय हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये नियम इंडिया में नहीं बल्कि इस्लामिक मुल्क सऊदी अरब और कुवैत में है। जहां इसे अपराध माना जाता है, क्योंकि ये महिलाओं को अय्याशी के लिए उकसाने को भेजा जाता है।

दिल वाला इमोजी भेजने पर जेल

दोनों ही मुल्कों में अगर किसी महिला को दिल वाला इमोजी भेजा तो भेजने वाले को दो साल की जेल हो सकती है। कुवैत (kuwait) में तो दो साल की सजा के साथ ही 2,000 कुवैती दिनार यानी करीबी 5.38 लाख रुपए का जुर्माना भी हो सकता है। वहीं, सऊदी अरब (Saudi Arabia) में दोषी पाए जाने पर सरकार 2 से 5 साल की जेल और 1 लाख का सऊदी रियाल यानी करीब 22 लाख रुपए का जुर्माना लग सकता है।

बार-बार गलती की तो 5 साल की जेल

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये नियम सिर्फ सऊदी अरब और कुवैत में ही लागू है। हार्ट इमोजी भेजने पर कानूनी प्रक्रिया या कार्रवाई तभी होगी, जब कोई महिला या लड़की इसकी शिकायत करेगी। सऊदी अरब में बार-बार ये गलती करने पर 5 साल की जेल और 66 लाख का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसलिए गलती से भी किसी महिला दोस्त या दूसरी महिला को दिल वाला इमोजी भेजने से बचें।

इसे भी पढ़ें

अब दिनभर स्मार्टफोन नहीं चला पाएंगे नाबालिग बच्चे, कानून ला रहा ये देश

 

 

PREV

Recommended Stories

20 हजार के बजट में बेस्ट ऑप्शन हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी A17 5G, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स
iPhone 17 पर बंपर डिस्काउंट! सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगा ये स्मार्टफोन