Jio ने डेटा ऐड-ऑन्स भी इंट्रोड्यूस किया गया है। 222 रुपए के रिचार्ज पर 50GB डेटा। इसकी वैलिडिटी मौजूदा प्लान की वैधता तक रहेगी। वहीं, 444 रुपए के रिचार्ज से 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा वाउचर में 100GB डेटा मिलता है।
टेक डेस्क : IPL की शुरुआत 31 मार्च, 2023 से होने जा रही है। अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं और आईपीएल का एक भी मैच मिस नहीं करना चाहते हैं तो Jio आपके लिए धमाकेदार प्लान्स लेकर आया है। आईपीएल की शुरुआत से पहले ही कंपनी यूजर्स को नया ऑफर दे रही है। इस प्लान की मदद से आप एक-एक मैच लाइव देख पाएंगे। आइए जानते हैं यह प्लान क्रिकेट लवर्स के लिए कितना खास है..
लाइव मैच का उठाएं लुत्फ
यूजर्स Jio Cricket Plans की हेल्प से एक-एक मैच लाइव देख सकते हैं। इसमें अलग-अलग कैमरा एंगल सेट करने की सुविधा भी मिल रही है। मतलब आप मल्टीपल कैमरा एंगल से 4K क्वालिटी में पूरा मैच देख सकेंगे. जियो के नए प्लान्स (Jio New Recharge Plans) में तीन नए रिचार्ज शामिल है। ये तीनों ही प्लान आईपीएल को लेकर हैं। इसमें आप डेली 3GB डेटा और एडिशन फ्री डेटा वाउचर का लाभ उठा पाएंगे।
999 रुपए का रिचार्ज चलता जाए
जियो का 999 रुपए का रिचार्ज प्लान बेहद खास है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। 241 रुपए का फ्री वाउचर भी मिल रहा है। इसमें 40GB फ्री डेटा मिलेगा वो भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ।
जियो का सस्ता प्लान
आप चाहें तो 399 रुपए और 219 रुपए का रिचार्ज करवाकर भी पूरा मैच लाइव देख सकते हैं। इस प्लान के तहत आपको डेली 3GB डेटा और अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। 399 रुपए के प्लान में यूजर्स को 61 रुपए का वाउचर बिल्कुल मुफ्त में मिल रहा है। इसमें 6GB एडिशनल डेटा मिलता है। 28 दिनों की वैलिडिटी भी इसमें मिलती है। वहीं, 219 रुपए के प्लान के साथ 14 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है और 2GB मुफ्त डेटा मिलता है।
तीन ने डेटा ऐड-ऑन्स प्लान
जियो की तरफ से तीन नए डेटा ऐड-ऑन्स भी इंट्रोड्यूस किया गया है। 222 रुपए के रिचार्ज पर 50GB डेटा। इसकी वैलिडिटी मौजूदा प्लान की वैधता तक रहेगी। वहीं, 444 रुपए के रिचार्ज से 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा वाउचर में 100GB डेटा मिलता है। तीसरा प्लान 667 रुपए में आ रहा है। इसमें 150GB डेटा मिल रहा है और इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है।
इसे भी पढ़ें
BSNL का धांसू प्लान : कम दाम में लंबी वैलिडिटी, एक बार रिचार्ज और 5 महीने की फुरसत
बिजनेस करने वालों को मालामाल बना देगा Instagram का यह फीचर ! जानें इतना क्या खास है