मोबाइल फोन में ब्लास्ट के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। अब केरल में इसी तरह का एक मामला आया है। जहां एक 8 साल की बच्ची की मौत मोबाइल चलाते समय उसके फटने से हो गई। इस पर मोबाइल कंपनी की तरफ से भी रिएक्शन आया है।
टेक डेस्क :आए दिन स्मार्टफोन में ब्लास्ट की खबरें आती रहती हैं। अब एक ताजा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां फोन चलाते वक्त उसमें ब्लास्ट (Smartphone Blast) हो गया और एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची जो फोन चला रही थी वह Redmi Note 5 Pro था। फोरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक, जिस वक्त फोन में ब्लास्ट हुआ, फोन चार्ज पर नहीं था। इस घटना के बाद Xiaomi का रिएक्शन भी आया है।
फोन में ब्लास्ट कैसे हुआ
यह घटना केरल की है। थिरुविल्वमाला के क्राइस्ट न्यू लाइफ स्कूल में तीसरी क्लास की छात्रा कंबल के नीचे लेटकर मोबाइल पर गेम खेल रही थी। घटना के वक्त घर पर उसके साथ उसकी दादी थी। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई दादी खाना लेने किचन में गई थी। अचानक से जोर का धमाका सुनाई दिया। जब भागकर बच्ची के पास पहुंची तो वह खून से सनी हुई थी। कहा यह भी जा रहा है कि यह धमाका फोन पर वीडियो देखने के दौरान भी हो सकता है। बच्ची के पिता अशोक कुमार पंचायत सदस्य है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोबाइल फोन में ब्लास्ट किस वजह से हुआ, इसका पता लगाने पर काम कर रही है।
स्मार्टफोन ब्लास्ट पर Xiaomi का रिएक्शन
वहीं, इस घटना के बाद Xiaomi India का रिएक्शन भी सामने आया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि 'शाओमी इंडिया के लिए कस्टरम्स की सेफ्टी सबसे पहले है। ऐसे मामलों को सबसे पहले, प्रॉयरिटी और गंभीरता से लेते हैं। इस मुश्किल की घड़ी में हम फैमिली के साथ हैं। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। घटना का वास्तविक कारण पता लगाने के लिए अधिकारियों की पूरी मदद करेंगे।'
फोन यूज करते समय न करें ऐसी गलतियां
इसे भी पढ़ें