
टेक डेस्क : हर मिनट करोड़ों कमाने वाले अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस बार वजह है उनकी शर्ट, जो सिर्फ 12 डॉलर यानी करीब 900 रुपए की बताई जा रही है। यह शर्ट अमेजन पर बिक भी रही है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। जब अमेजन सीईओ Coachella में चल रहे रैपर बैड बन्नी के परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। कुछ लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं को बेजोस जो चीजें कस्टमर्स को प्रोवाइड करवाते हैं, वही खुद भी यूज करते हैं।
अमेजन पर बिक रही शर्ट पहने नजर आए जेफ बेजोस
वीडियो में नजर आ रहा है कि 59 साल के बेजोस अपनी गर्लफ्रेंड Lauren Sanchez के साथ म्यूजिक शो में डांस कर रहे हैं। यह कपल कोरी गैंबल और क्रिस जेनर के साथ तालमेल बिठाते दिख रहे हैं। बेजोस ने जो शर्ट पहनी थी, जब सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑनलाइन उसे सर्च किया तो पता चला कि यह शर्ट अमेजन पर करीब 12 डॉलर पर उपलब्ध है। अमेजन की साइट से स्क्रीनशॉट लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए।
जेस बेजोस की शर्ट पर यूजर्स का रिएक्शन
अमेजन के सीईओ का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आया है। कुछ यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की है। वहीं, कुछ ने कहा कि अमेजन पर बिक रही शर्ट काफी हद तक जेस बेजोस से मिल रही है। उनका यह विचार पसंद आ रहा है। वहीं, एक यूजर्स ने बेजोस की तारीफ करते हुए लिखा- दिल जीत लिया, बेजोस कोचेला गए और वही किया जो मैं करूंगा, अमेजन से Hawaiian शर्ट खरीदी और पहनी।
इसे भी पढ़ें
Apple Store पर नौकरी कर रहे युवाओं की कितनी है सैलरी, किस डिग्री वाले पाते हैं यहां नौकरी? जानें