सार

ऐपल के मुंबई और दिल्ली स्टोर पर 170 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। उन्हें ग्लोबल लेवल की ट्रेनिंग दी गई है। बीकेसी स्टोर में कर्मचारी 25 अलग-अलग भाषाओं और साकेत स्टोर में 18 राज्यों के कर्मचारी 15 से ज्यादा भाषाओं में कस्टमर्स से डील करते हैं।

टेक डेस्क : दिग्गज टेक कंपनी Apple ने हाल ही में भारत में अपने दो स्टोर ओपन किए हैं। पहला मुंबई में ऐपल बीकेसी (Apple BKC in Mumbai) और दूसरा दिल्ली में ऐपल साकेत (Delhi Apple Saket) स्टोर खोला गया है। दोनों ही स्टोर खूब चर्चा में हैं। इनकी डिजाइनिंग, इनकी सुविधाएं, ओपनिंग सेरेमनी पर CEO टिम कुक (Tim Cook) का अंदाज की जमकर चर्चाएं हो रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐपल स्टोर पर जो एम्प्लॉइज आपको प्रोडक्ट डिखाते हैं या जो यहां काम करते हैं, उनकी सैलरी कितनी होती होगी? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं..

Apple Store में काम करने वालों की डिग्री

ऐपल स्टोर में बीटेक, एमटेक और एमबीए डिग्री रखने वाले युवाओं को जॉब मिली है। कर्मचारियों में वे लोग भी हैं, जिन्होंने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, पैकेजिंग, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एप्लीकेशन में पढ़ाई की है। मुंबई और दिल्ली एपल स्टोर पर काम कर रहे कुछ युवाओं के पास या तो कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की डिग्री है या फिर उन्होंने ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। कुछ स्टाफ को यूरोप या मध्य पूर्व में एपल स्टोर ऑपरेशन से लाया गया है। इनकी लिंक्डइन प्रोफाइल से ये जानकारी मिलती है।

ऐपल स्टोर में काम करने वालों की सैलरी कितनी है

गैजेट्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक इंडस्ट्री के अधिकारियों का कहना है कि ऐपल अपने मुंबई और दिल्ली वाले स्टोर के कर्मचारियों को हर महीने 1 लाख से ज्यादा सैलरी दे रही है। यह दूसरे इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर काम करने वालों से करीब 3-4 गुना ज्यादा है।

Apple स्टोर कर्मचारियों के ये सुविधाएं भी

टेक कंपनी ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर जो करियर का पेज है, उसके मुताबिक, ऐपल अपने रिटेल वर्कर को हेल्थ और वेलनेस मेडिकल स्कीम के साथ, पेड लीव्स, एजुकेशन के लिए ट्यूशन फीस, स्टॉक ग्रांट के साथ ही ऐपल प्रोडक्ट खरीदते समय छूट की सुविधाएं देती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल स्टोर में काम कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि उसने कंपनी की वेबसाइट पर अपना सीवी सबमिट किया था। इंटरव्यू के बाद उसे जॉब मिली है। उसके पास पहले से ही सेल्स का एक्सपीरिएंस था, हालांकि इस तरह के स्टोर पर काम करने का अनुभव नहीं था। लेकिन अब मुझे जॉब मिल गई है और ऐपल जैसे ब्रांड के साथ काम करना मेरे फ्यूचर के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें

Apple Store Delhi : मुंबई से कितना अलग और कितना खास है दिल्ली एपल स्टोर, जानें इसमें क्या-क्या है

 

Watch Video : दिल्ली में खुला देश का दूसरा Apple Store, पब्लिक के साथ मस्ती करते दिखें CEO टिम कुक