सार

भारत में पहले एपल स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई में खुला था। इसके बाद आज दूसरा स्टोर दिल्ली में खोला गया है। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सीईओ टिम कुक कस्टमर्स के साथ मस्ती करते दिखाई दिए। उन्होंने लोगों से खुलकर बात की।

टेक डेस्क : दिल्ली में एपल का दूसरा स्टोर आज से खुल गया है। एपल CEO टिम कुक (Tim Cook) ने दिल्ली के साकेत वाले एपल स्टोर की ओपनिंग की और कस्टमर्स के साथ मस्ती करते नजर आए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे। मुंबई के एपल स्टोर की ओपनिंग में भी ऐसा ही देखने को मिल था। भारत में एक साथ दो स्टोर खोलकर एपल इंडियन कस्टमर्स से बेहतर कनेक्ट कर रही है। इन स्टोर्स में एक ही छत के नीचे एपल के सभी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।

कितना खास है Apple Store Delhi

दिल्ली के एपल स्टोर को बेहद की यूनीक तरह से डिजाइन किया गया है। इसमें घुमावदार स्टोरफ्रंट के जरिए कस्टमर्स की एंट्री होती है। एपल के प्रोडक्ट्स और एसेसरीज को डिस्प्ले के लिए ह्वाइट ओक टेबल का इस्तेमाल हुआ है। एपल साकेत 100 परसेंट रीन्यूएबल एनर्जी और कार्बन न्यूट्रल पर चलता है। ओपनिंग सेरेमनी में टिम कुक ने लोगों से खूब बात की और मस्ती के मूड में दिखें।

 

 

Delhi Apple Store में क्या-क्या सुविधाएं हैं

  • अगर आप एपल प्रोडक्ट को ऑनलाइन मंगाते हैं तो यहां से पिकअप कर सकते हैं।
  • साकेत स्टोर टीम में 18 राज्यों से 70 से ज्यादा स्किल्ड स्टाफ हैं। ये 15 से ज्यादा भाषाओं में आपकी मदद करते हैं।
  • जीनियस बार अपॉइंटमेंट डिवाइस सेट करने, एपल आईडी रिकवर करने, एपल केयर प्लान चुनने और सब्सक्रिप्शन बदलने में मदद करता है।
  • एपल ट्रेड के प्रोग्राम में कस्टमर्स को कम कीमत पर प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलता है। नया एपल डिवाइस लेने पर आप पुराने को एक्सचेंज कर सकते हैं।
  • एपल साकेत में कस्टमर्स को इंस्पिरेशन और एजुकेशन का भी मौका मिलेगा। Today at Apple में कस्टमर्स फ्री सेशन ले सकेंगे। इससे उनकी क्रिएटिविटी अच्छी होगी।
  • एपल क्रिएटिव्स में टैलेंटेड आर्टिस्ट्स और क्रिएटर्स इन सेशन को लेंगे। फोटोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट पर बेस्ड ये सेशन रखे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें

Apple Store Delhi : मुंबई से कितना अलग और कितना खास है दिल्ली एपल स्टोर, जानें इसमें क्या-क्या है

 

किसी अजूबे से कम नहीं एपल के 7 स्टोर, दुनियाभर में हैं फेमस