Budget 2023 : घर बैठे मोबाइल पर पढ़े पूरा बजट, इस App को तुरंत कर लें डाउनलोड

1 फरवरी को पेश होने जा रहा बजट केंद्र सरकार के लिए काफी खास हो सकता है। अगले साल कई राज्यों में चुनाव है, इसलिए लोगों को भी कई उम्मीदें सरकार से हैं। इस बार कहीं से भी मोबाइल में पूरा बजट आसानी से पढ़ सकते हैं।

टेक डेस्क : पहली फरवरी को बजट (Budget 2023) पेश होने जा रहा है। मिडिल क्लास से लेकर बिजनेस क्लास तक सभी को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। हर किसी को बजट से अलग-अलग तरह की आस है। इस बार भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेपरलेस बजट को पेश करेंगी। इसकी जानकारी खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर दिया है। अपने ट्विट में उन्होंने कहा कि पिछले दो साल की तरह इस साल भी केंद्रीय बजट 2023-24 पूरी तरह पेपरलेस होगा। इस बार बजट की खास बात ये है कि आप घर बैठे मोबाइल ऐप पर पूरा बजट पढ़ सकेंगे।

घर बैठे मोबाइल पर पढ़ें बजट

Latest Videos

1 फरवरी को जब वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी तो उसके बाद पूरा बजट 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' (Union Budget Mobile App) पर अपलोड हो जाएगा। वित्त मंत्री के भाषण के बाद बजट आपको ऐप पर दिखने लगेगा। बजट की जानकारी अलग-अलग सेक्शन में दी जाएगी। जिसे आप चाहें तो पीडीएफ फॉर्मेंट में भी सेव कर सकते हैं। इस ऐप को नेशनल इंफॉरेमेटिक सेंटर ने डिजाइन किया है, जो अब तक एक लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है।

यूनियन बजट मोबाइल ऐप की खासियत

इस ऐप में बजट पढ़ने के साथ ही आप चाहें तो इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं। किसी भी खास विषय को भी आप इस ऐप में सर्च कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट को जूम-इन और जूम-आउट की सुविधा भी इस ऐप से मिलेगी। यहां हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में बजट उपलब्ध होगा। इस ऐप पर फाइनेंशियल्स स्टेटेमेंट, डिमांड फॉर ग्रांट्स और फाइनेंस बिल भी मिल जाएंगे।

यूनियन बजट मोबाइल ऐप इस तरह करें डाउनलोड

इस ऐप को गूगल के एंड्रोइड यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप आईओएस यूजर हैं तो एप्पल स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में बजट से जुड़ी जानकारियों को अलग- अलग सेक्शन में रखा जाएगा। अभी आप इस ऐप में पिछले साल के बजट की जानकारी पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Budget 2023 : एक बार लीक भी हो चुका है बजट, 5 ऐसी बातें जो हैं बेहद दिलचस्प

 

Budget 2023 : बाइकर्स की सेफ्टी का ध्यान रखेगी सरकार, बजट में दे सकती है बड़ी खुशखबरी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी