मुसीबत में मेटा एप्लॉइज ! 6,000 की जाएगी जॉब, अब तक इतने गंवा चुके हैं नौकरी

मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि मई 2023 से छंटनी का नेक्स्ट राउंड स्टार्ट हो जाएगा। अब ऑफिशियल घोषणा से पहले ही इसकी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है।

टेक डेस्क : फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के कर्मचारियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर पैरेंट कंपनी मेटा बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। खबर है कि इस बार 6 हजार लोगों की नौकरी (Meta Layoff) जाएगी। यह नए दौर की छंटनी की शुरुआत है। कंपनी के ग्लोबल अफेयर्स प्रेसिडेंट निक क्लेग ने एक मीटिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी है।

मेटा से जाएगी 6000 नौकरियां

Latest Videos

हाल ही में मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने ऐलान किया था कि मई 2023 में छंटनी का नेक्स्ट राउंड शुरू हो जाएगा। हालांकि इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई थी लेकिन अब यह न्यूज लीक हो गई है। पिछले दो साल से कंपनी में छंटनी चल रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी है।

Meta में दो साल में कितनी नौकरी गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले हफ्ते या मई की शुरुआत में मेटा से करीब 6,000 कर्मचारी बाहर हो जाएंगे। पिछले साल नवंबर में 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। मार्च 2023 में 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की घोषणा की गई। जिसमें से 4,000 की नौकरी चली गई थी, अब लिस्ट में बचे 6,000 को मई तक नौकरी छोड़ने के लिए कहा जा सकता है।

Meta में कब-कब हुई छंटनी

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में जुकरबर्ग की कंपनी से परफॉर्मेंस के आधार पर टीम में कुछ बदलाव किए गए थे। इस दौरान भी कई हजार नौकरियां जाने की बात कही गई थी। मार्च में 10,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने के पीछे कंपनी की कास्ट कम करना बताया गया। अब अगले राउंड की छंटनी होने जा रही है।

2022 में गई थी सबसे ज्यादा जॉब

मेटा ने सबसे बड़ी छंटनी पिछले साल नवंबर में की। तब कंपनी से 13 परसेंट वर्कफोर्स को कम कर दिया गया। मतलब 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से लगातार छंटनी का दौर जारी है। अब एक बार फिर 6000 नौकरियों पर तलवार लटक रही है।

इसे भी पढ़ें

अब इस कंपनी में जाने वाली है नौकरी ! 11000 कर्मचारियों की होगी छुट्‌टी, जानिए छंटनी की वजह

 

Amazon India Layoffs : अमेजन ने दे दिया सबसे बड़ा झटका, एक साथ गई इतने कर्मचारियों की जॉब

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज