Redmi A2 Series Launch: 5,999 रुपए का फोन, 2 साल की वारंटी...आ गया रेडमी का सस्ता स्मार्टफोन

रेडमी के दोनों फोन को Amazon, Mi Home और रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं। 23 मई से इसकी सेल शुरू हो जाएगी। ICICI बैंक का कार्ड यूज करने वाले 500 रुपए तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : May 19, 2023 7:21 AM IST / Updated: May 19 2023, 01:16 PM IST

टेक डेस्क : सस्ते में अच्छा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए Redmi दो शानदार फोन लेकर आया है। Redmi A2+ और Redmi A2 को कंपनी ने बजट सेगमेंट में भारत में लॉन्च कर दिया है। जिस हिसाब से फोन काफी सस्ता है, उस हिसाब से इसमें काफी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन), 5000 एमएएच की बैटरी और HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले जैसी कई खूबियां हैं। इस फोन को कंपनी देश का स्मार्टफोन फॉर देश का युवा बताया है। इस फोन को खरीदने से पहले चलिए जानते हैं इसकी यूनिक खूबियां...

Redmi A2 Series की कीमत

Redmi A2+ का 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट 8,499 रुपए में आ रहा है। जबकि Redmi A2 तीन वैरिएंट में आपके लिए उपलब्ध है। 2GB + 32GB स्टोरेज वैरिएंट वाला फोन मात्र 5,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, 2GB + 64GB स्टोरेज की कीमत 6,499 रुपए है। इसके साथ ही 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट वाले फोन को आप 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन को आप Amazon, Mi Home और रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं। 23 मई से इसकी सेल शुरू हो जाएगी। ICICI बैंक का कार्ड यूज करने वाले 500 रुपए तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Redmi A2+ और Redmi A2 स्पेशिफिकेशंस

Redmi A2 Series कैमरा

Redmi A2 Series में 8 मेगापिक्सल AI ड्यूल रियर कैमरा सेटअप कंपनी दे रही है। जिसका अपर्चर f/2.0 है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी फोन में मिल रहा है। यह पोट्रेट वीडियो, शॉर्ट वीडियो और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।

Redmi A2+ और Redmi A2 बैटरी

इन दोनों फोन में कंपनी 5,000 एमएएच की बैटरी दे रही है। यह 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन्स में ड्यूल सिम दिया गया है। ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स से भी फोन को लैस किया गया है। दोनों फोन्स के बीच जो सबसे बड़ा अंतर है, वह Redmi A2+ में सुपर रिस्पॉन्सिव फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है और A2 में नहीं।

इसे भी पढ़ें

HTC U23 Pro : स्टाइलिश डिजाइन, पावरफुल चिपसेट...आ गया HTC का धांसू Smartphone

 

Google को टक्कर देने की तैयारी...Samsung फिर से ला रहा मुड़ने वाला फोन, जानें गूगल पिक्सल फोल्ड से कितना अलग

 

 

Share this article
click me!