Threads ही नहीं इन 5 Apps की भी नकल कर चुके हैं Mark Zuckerberg ! एलन मस्क ने कहा- कॉपी कैट

जब भारत से टिकटॉक बैन किया गया, तब इसका फायदा मार्क जुकरबर्क की कंपनी मेटा ने उठाया। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयरिंग ऐप को वीडियो शेयरिंग ऐप में कंवर्ट कर रील सेक्शन में टिकटॉक जैसा ही फीचर दे दिया गया। जिससे यूजर्स तुरंत इंस्टाग्राम पर स्विच हो गए।

टेक डेस्क : लगता है Meta के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को यह पसंद नहीं कि उनके यूजर किसी और के पास जाएं, तभी तो फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की कमान संभाल रहे जुकरबर्क कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, भले ही उन्हें किसी ऐप या फीचर को कॉपी ही क्यों न करना पड़ जाए। मार्क जुकरबर्ग हर मुमकिन कोशिश करतेहैं अपने ऐप्स में वो अपडेट्स देने की, जिसकी वजह से यूजरर्स दूसरे ऐप पर स्विच करने की सोच रहे होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 ऐप्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स से इंस्पायर्ड जुकरबर्क का कोई न कोई ऐप जरूर है।

एलन मस्क भी ले चुके हैं मजे

Latest Videos

अपने यूजर को बनाए रखने के लिए मार्क जुकरबर्क दूसरे ऐप्स के फीचर तक कॉपी करने में संकोच नहीं करते हैं। Tiktok से लेकर Snapchat के बाद अब वे Twitter को कॉपी करने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में मार्क जुकरबर्ग के कॉपी करने की इसी आदत की ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने चुटकी ली थी। कई यूजर्स के ट्वीट भी इस पर आ चुके हैं।

5 Apps के फीचर की नकल

TikTok

बेहद पॉपुलर ऐप TikTok भले ही भारत में बैन है लेकिन उसके बैन होते ही मेटा ने उसके फीचर को अपने इंस्टाग्राम पर कॉपी कर लिया और रील्स सेक्शन डेवलप कर दिया। जिसका फायदा भी मिला और टिकटॉक के यूजर्स इंस्टाग्राम पर स्विच कर गए। इंस्टाग्राम पर टिकटॉक की तरह ही म्यूजिक, फिल्टर्स , फीचर्स और वीडियो और यहां तक की पोस्ट का तरीका भी डेवलप किया गया।

Snapchat

इंस्टाग्राम फेसबुक और वॉट्सऐप पर मेटा ने स्नैपचैट से इंस्पायर्ड स्टोरी फीचर जोड़ा है।

Discord

मेटा के Instagram, Facebook और WhatsApp पर जो ग्रुप फीचर है, वह डिस्कॉर्ड कॉल, चैट और हैंगआउट ऐप से इंस्पायर्ड है।

Zoom

मेटा जल्द ही वॉटस्ऐप पर वीडियो कॉलिंग ऐप जूम की कॉपी कर स्क्रीन शेयरिंग फीचर लाने जा रहा है।

Twitter

अब खबर है कि मेटा ट्विटर की तरह ही उसका राइवल ऐप बना रहा है। जिसका नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह हूबहू ट्विटर की तरह की काम करेगा।

इसे भी पढ़ें

Twitter की बढ़ेगी टेंशन ! राइवल लाने की तैयारी में Meta, ऐसा है मार्क जुकरबर्ग का प्लान

 

एलन मस्क के SpaceX का सबसे छोटा एम्प्लॉई, न वोट डाल सकता है, न ड्राइविंग की परमिशन लेकिन बनाएगा स्पेशशिप

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट