सार
पिछले हफ्ते मेटा एग्जिक्युटिव की तरफ से कंपनी की वाइड मीटिंग में कर्मचारियों को अपकमिंग ट्विटर राइवल का प्रीव्यू दिखाया गया था। रिपोर्टस के अनुसार, इस ऐप में ट्विटर जैसे ही फीचर्स और इंटरफेस होगा।
टेक डेस्क : एलन मस्क के Twitter की टेंशन बढ़ सकती है। मार्क जुकरबर्ग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। उनकी कंपनी Meta अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाने के लिए अब ट्विटर का राइवल लाने के प्लान पर काम कर रही है। दरअसल, मेटा अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लाता रहता है। अभी हाल ही में TikTok की तरह इंस्टाग्राम पर रील्स जोड़ा गया है। मेटा के पॉपुलर ऐप्स Instagram, Facebook और WhatsApp में भी लगातार कुछ न कुछ अपडेशन चलता रहता है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, मेटा ट्विटर को टक्कर देने का बड़ा प्लान बना रही है। जल्द ही ट्विटर का राइवल ऐप सामने आ सकता है।
क्या बढ़ जाएगी ट्विटर की टेंशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा पिछले कुछ समय से ट्विटर के राइवल पर जोर-शोर से काम कर रही है। हाल में एक रिपोर्ट में भी यह दावा किया गया कि कंपनी ट्विटर की टेंशन बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, इस ऐप का क्या नाम होगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन पिछले हफ्ते मेटा एग्जिक्युटिव की तरफ से कंपनी की वाइड मीटिंग में कर्मचारियों को अपकमिंग ट्विटर राइवल का प्रीव्यू दिखाया गया था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस ऐप में ट्विटर जैसे ही फीचर्स और इंटरफेस होगा। यह एक टैंडअलोन ऐप हो कता है। इसका कोडनेम प्रोजेक्ट 92 होने की बात भी कही जा रही है।
Meta के अपकमिंग ऐप में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा के अपकमिंग ऐप में यूजर्स को फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट से ही लॉग इन की सुविधा मिलेगी। इससे नई आईडी बनाने की झंझट नहीं होगी। इस ऐप में यूजर्स Twitter स्टाइल में ही prompt की तरह अपने थॉट्स बड़ी ही आसानी से शेयर कर पाएंगे। अपनी पोस्ट को वे दोबारा से शेयर यानी रिट्वीट कर सकते हैं। यूजर्स को एक थ्रेड क्रिएट करने की सुविधा भी मिल सकती है। जिसमें एक साथ कई पोस्ट की सीरीज बन सकती है।
प्रोजेक्ट 92 ऐप क्या है
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह ऐप ट्विटर से ही इंस्पायर्ड है और इसमें इंस्टाग्राम अकाउंट सिस्टम का यूज किया जाएगा। मीटिंग में मेटा चीफ प्रोडक्ट क्रिस कॉक्स ने जानकारी दी कि कंपनी ओपरा और दलाई लामा जैसी पर्सनालिटी के साथ पहले से ही काम कर रही थी, ताकि प्रोजेक्ट 92 ऐप की टेस्टिंग के लिए दूसरों को भी आकर्षित किया जा सके। अब देखना होगा कि मेटा का यह ड्रीम ऐप कब तक मार्केट में आएगा?
इसे भी पढ़ें
Twitter यूजर के लिए गुड न्यूज : अब भर-भरकर होगी कमाई, बस करना होगा ये काम